Laapataa Ladies Actress: किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत बज है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर क्रेज लोगों में बढ़ गया है. अब किरण राव इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ किरण राव प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में किरण ने बड़ी स्टार कास्ट की जगह नए सेलेब्स को कास्ट किया है. फिल्म में लीड रोल में नजर आईं प्रतिभा के लिए सपना सच हुआ है. प्रतिभा ने टीवी से फिल्मों में डेब्यू किया है.
प्रतिभा रांटा ने टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. टीवी में एक सीरियल करने के बाद प्रतिभा की किस्मत बदल गई और उन्हें सीधे आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिल गया.
इस तरह शुरू की करियर की शुरुआत
23 साल की प्रतिभा हिमाचल प्रदेश की रहने वली हैं. उन्होंने शिमला में थिएटर किया और एक डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद अपने सपने पूरे करने के लिए प्रतिभा मुंबई आ गईं. प्रतिभा ने टीवी शो कुर्बान हुआ में काम किया. इस शो से प्रतिभा को कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन उनकी किस्मत जरुर चमक गई. उन्हें किरण राव के साथ काम करने का मौका मिल गया.
किरण राव के साथ किया काम
प्रतिभा ने टीवी की दुनिया से फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली है. उन्होंने किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज में लीड रोल निभाया है. ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है.
लापता लेडीज की बात करें तो ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कई जगह स्क्रीनिंग हो चुकी है और हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ, बोले- अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी'