Laapataa Ladies BO Collection Worldwide: तीन दिन में ही 'लापता लेडीज' ने निकाला बजट! वर्ल्डवाइड छापे इतने नोट, भारत में भी किया धांसू कलेक्शन
Laapataa Ladies BO Collection Worldwide: 'लापता लेडीज' 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तीन दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.54 करोड़ रुपए कमाकर अपना बजट निकाल लिया है.
Laapataa Ladies Box Office Collection Worldwide: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमा रही है. ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है.
'लापता लेडीज' 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के अंदर ही फिल्म ही ने अपना बजट निकाल लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लापता लेडीज' का बजट 4 से 5 करोड़ रुपए है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 6.54 करोड़ रुपए कमाकर अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने खुद कलेक्शन पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
View this post on Instagram
कैसा है घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाल?
'लापता लेडीज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है. चार दिनों में फिल्म अब तक कुल 4.21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जहां तीसरे दिन फिल्म ने 1.7 करोड़ कमाए थे तो वहीं चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन थोड़ा स्लो है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक सिर्फ 31 लाख रुपए कमाए हैं. हालांकि वर्किंग डे के हिसाब से
'लापता लेडीज' की कहानी
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी दीपक नाम के एक लड़के से शुरू होती है, जो शादी तो पुष्पा से करता है लेकिन विदा करके फूल कुमारी को ले आता है. उसकी दुल्हन जो ट्रेन के सफर में कहीं गुम हो जाती है, उसे ढूंढने के लिए वह पुलिस के पास जाता है. फिल्म में एक्टर रवि किशन इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के रोल में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: 'ये लड़की डांस नहीं कर सकती... तुम्हें कभी सक्सेस नहीं मिलेगी', फिल्म के सेट पर सरेआम हुई थी कैटरीना कैफ की बेइज्जती!