मुंबई: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ का गाना ‘लचके कमरिया तोहार’ यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है.


इस गाने को पिछले साल 20 नवंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, तब से अब तक इसे 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी का लुंगी डांस लोगों को खूब भाया है. साथ ही इस गाने में दोनों की केमिसट्री भी लोगों को पसंद आई है.


खास बात ये है कि खेसारी लाल और काजल की यह फिल्म भी यूट्यूब पर रिलीज़ होने के बाद से ही जबरदस्त तरीके से देखी जा रही है. यूट्यूब पर एसआरके म्यूज़िक चैनल पर इसे 13 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया था. तब से अब तक लगभग दो महीने में ही इस फिल्म को 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.


यहां देखें गाना...



आपको बता दें कि खेसारी और काजल के यह फिल्म छठ के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. उस वक्त भी फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था. अब ये फिल्म यूट्यूब पर भी धमाका कर रही है. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया था.


यहां देखें फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’...