Ladki The Dragon Girl: रामगोपाल वर्मा की ये फ़िल्म चीन में होगी रिलीज, 40 हजार सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Ladki The Dragon Girl Poster: लड़की: ड्रैगन गर्ल’ को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.

Ladki The Dragon Girl: फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal varma) नई फिल्म के साथ दोबोरा सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. उनकी फिल्म अगले हफ्ते 15 जुलाई रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ है. यह मार्शल आर्ट्स पर आधारित है. फिल्म को देशभर में हिंदी सहित 5 अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. साथ ही फिल्म को चीन में भी रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में अभिनेत्री पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) लीड रोल में हैं. पूजा मार्शल आर्ट्स में निपुण एक कलाकार हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने अलग से खास ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म का निर्माण राम गोपाल ने अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए किया है. फिल्म भारत के अलावा वर्मा चीन में भी रिलीज की जाएगी. चीन में फिल्म के तकरीबन 40 हजार सिनेमाघरों में रिलीज होने का अनुमान है. फिल्म का एक हिस्सा चीन में भी शूट किया है और इसमें वहां के कुछ कलाकार भी होंगे.
View this post on Instagram
‘लड़की: ड्रैगन गर्ल(Ladki The Dragon Girl)’ को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि वह बचपन से ब्रूस ली के फैन रहे हैं इसलिए उन्होंने ये कॉन्सेप्ट चुना है.
फिल्म की कलाकर खुद एक मार्शल आर्टिस्ट रही हैं. पूजा जूडो-कराटे जानती हैं. फिल्म के लिए उन्होंने अलग से मार्शल आर्ट्स के गुर सीखे हैं.
इस वजह से Salman Khan फिल्मों में उतार देते हैं शर्ट, खुद किया खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

