Lady Chatterley Lover Intimate Scene: हॉलीवुड फिल्मों में अक्सर इंटीमेट सीन देखने को मिल जाते हैं. किसिंग सीन तो फिल्मों में अब आम बात हो गए हैं. 2022 आई फिल्म लेडी चैटर्लीज लवर में तो भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं. ये फिल्म 1928 में पब्लिश नॉवेल लेडी चैटर्लीज लवर पर बेस्ड फिल्म है. इस बुक को DH Lawrence ने लिखा था.
ये बुक अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से काफी विवादों में रही थी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बुक 1920s में इटली में प्राइवेटली पब्लिश की गई थी. लेकिन बाद में इसे यूएस, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में बैन कर दिया गया था. बाद में ये बुक बेस्ट सेलर बनी थी.
जंगल में फिल्माया गया इंटीमेट सीन
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है. मूवी की कहानी में दिखाया गया कि एक महिला शादीशुदा होते हुए दूसरे शख्स के प्यार में पड़ती और इंटीमेट होती है. फिल्म में बोल्ड तरीके से कई लव मेकिंग सीन दिखाए गए हैं. बारिश में बिना कपड़ों के डांस से लेकर जंगल में इंटीमेट होने तक मूवी में एक्टर्स के बीच कई लव मेकिंग सीन हैं. कई सीन तो इतने बोल्ड हैं कि आप इस फिल्म को अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ नहीं देख पाएंगे.
कहां देख सकते हैं फिल्म?
इस फिल्म में एम्मा कोरिन और जैक ओ कॉनेल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को Laure de Clermont-Tonnerre ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म के रिव्यूज की बात करें तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. IMDB पर इसे 6.6 रेटिंग मिली है.