रॉकस्टार लेडी गागा हाल ही में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान गिरने से चोटिल हो गई थीं. अब अपने एक ट्वीट के कारण लेडी गागा लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने इस ट्वीट से अपने भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. लेडी गागा ने ये ट्वीट संस्कृत में किया है. एक विदेशी रॉकस्टार के यूं संस्कृत में ट्वीट करने से हर कोई हैरान है. फैंस उनके इस ट्वीट का काफी प्रशांसा कर रहे हैं.
ट्वीट की बात करें तो गागा ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, "लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु." जानकारी के लिए आपको बता दें कि संस्कृत के इस मंत्र में दुनिया के प्रति प्रेम और खुशी की भावना शामिल है. सरल शब्दों में, इसका अर्थ है, "सभी प्राणी हर जगह स्वतंत्र और खुश रहें."
ऑनलाइन पोस्ट करने के बाद से ही गागा का यह ट्वीट वायरल हो गया है. कुछ ने उनसे पूछा है कि उनकी अगली एलबम का इससे कुछ लेना देना है, वहीं कुछ ने उनका हिंदू धर्म में स्वागत किया है. इसके अलावा लोगों ने उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.
एक यूजर ने लिखा, "जस्ट ब्यूटिफुल." दूसने ने लिखा, "कंटिन्यू टू हील मॉम."
अन्य यूजर ने लिखा, "संस्कृत मंत्र वाला लेडी गागा का ट्वीट देखकर अच्छा लगा, यह दुनिया के प्रति प्यार और खुशी प्रसारित करता है."
वर्ष 2011 में ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला 1 के बाद एक पार्टी में लेडी गागा ने प्रदर्शन किया था. उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा था कि कैसे उन्हें भारतीय महिलाओं से प्रेरणा मिली.
उन्होंने उस समय कहा था, "मैं भारतीय महिलाओं से बेहद प्रभावित हूं. जिस प्रकार से भारतीय महिलाएं अपनी देखभाल करती है, मुझे यह पसंद हैं. विशेष तौर पर उनकी आंखे बेहद खूबसूरत हैं."
गागा ने कहा, "जब मैंने 'बॉर्न दिस वे' लिखा और मैंने साक्षात्कार देना शुरू किया, विशेष रूप से भारतीय पत्रकारों के साथ साक्षात्कार मैंने पुनर्जन्म के बारे में बात की और वे कहते थे कि पुनर्जन्म भारतीय संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है." आपको बता दें कि लेडी गागा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.