Film Joker 2: साल 2019 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' (Joker) की सफलता के बाद मेकर्स अब इसके सीक्वल की तैयारी शुरू कर रहे हैं. ये एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन और प्रोडक्शन टॉड फिलिप्स (Todd Phillips) ने किया था. हाल ही में टॉड फिलिप्स (Todd Phillips) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के दूसरे पार्ट 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' की आधिकारिक घोषणा कर दी थी. वहीं अब चर्चा है कि इस फिल्म में जोकर के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्टर जॉकिन फोनिक्स (Joaquin Phoenix) को साइन किया जा रहा है वहीं हार्ले क्वीन की भूमिका के लिए लेडी गागा (Lady Gaga) मेकर्स की पहली पसंद हैं.
जोकर के सीक्वल में लेडी गाना निभाएंगी हार्ले क्वीन का किरदार:
'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' में हार्ले क्वीन के रोल के लिए मेकर्स ऑस्कर विजेता लेडी गागा (Lady Gaga) से लगातार बातचीत कर रहे हैं. हालांकि अभी उनकी तरह से फिल्म को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें साल 2019 में आई फिल्म 'जोकर' (Joker) में जोकिन फीनिक्स, रॉबर्ट दे नीरो, ज़ाजी बीट्स और फ़्रांसिस कॉनरॉय जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म खूब चर्चा में भी रही थी.
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म हो सकती है जोकर 2:
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जोकर 2' (Joker 2) एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म हो सकती है. अगर लेडी गागा (Lady Gaga) फिल्म के लिए हामी भर देती हैं तो हार्ले क्वीन के रोल में फैंस उन्हें देख पाएंगे. किसी फिल्म में पहली बार लेडी गागा सुपरहीरो का रोल प्ले करती नजर आएंगी.
एक बार 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' में हार्ले क्वीन का किरदार फाइनल हो जाता है तो जल्द ही मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे. 'जोकर' (Joker) के सीक्वल की खबर सुन फैंस इस फिल्म का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.
ये भी पढ़ें:
Pranitha Subhash: डिलीवरी के वक्त प्रणिता सुभाष को याद आ गया था फिल्म Munna Bhai MBBS का ये सीन