मुंबई: होबान पबन कुमार की पहली मणिपुरी भाषा की फिल्म ‘लेडी ऑफ द लेक’ का 67वें ‘बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में प्रीमियर किया जाएगा.
फिल्म का पिछले साल 21वें ‘बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में भी वर्ल्ड प्रीमियर किया जा चुका है . इसे 10 दिन तक चलने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय फोरम ऑफ न्यू सिनेमा’ में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
‘लेडी ऑफ द लेक’ में निंगथेजम सांतोम्बा और सागोलसम थामबसंग मुख्य भूमिका में हैं जो वास्तविक जीवन में भी एक दंपति हैं. फिल्म की कहानी एक निराश मछुआरें ‘तोम्बा’ की है जिसे अचानक कहीं से एक बंदूक मिल जाती है.
होबान ने कहा, ‘‘ मैं पिछेल 10-12 साल से डॉक्युमेंट्री बना रहा हूं..लेकिन जब आप पहली फिक्शन फिल्म का निर्माण करते हैं तो आप पर काफी दबाव होता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सौभाग्यशाली हूं कि पहले वर्ष 2016 में 21वें ‘बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में और अब 67वें ‘बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में इसका व्लर्ड प्रीमियर आयोजित किया जा रहा है. ’’