Rachel Shelly Comeback: आमिर खान की फिल्म 'लगान' में एलिजाबेथ का किरदार निभाकर रेचल शैली ने सबको अपनी एक्टिंग का दीवाना बना लिया था. रेचल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में एलिजाबेथ ने गांववालों को क्रिकेट सिखाया था और इसी दौरान वह आमिर खान के प्यार में दीवानी हो गई थीं. लगान के बाद रेचल किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं थीं. अब 22 साल बाद वह भारतीय सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं. वह वेब सीरीज में नजर आएंगी.


ब्रिटिश ऑफिसर की बहन का किरदार निभाने के बाद रेचल इंडियन प्रोडक्शन में कमबैक कर रही हैं. वह नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज कोहरा में नजर आएंगी. वह इस सीरीज में लीड का किरदार निभाती नजर आएंगी. कोहरा में रेचल के साथ बरुण सोबती, सुविंदर विक्की, वरुण बढोला और हरलीन सेठी भी नजर आने वाले हैं.


ये है कहानी
कोहरा की बात करें तो ये एक इंवेस्टिगेविट ड्रामा है. जिसमें एक एनआरआई की शादी से एक दिन पहले मौत हो जाती है. रेचल को फिल्म में कास्ट करने पर क्रिएटर सुदीप शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि रेचल की कास्टिंग इसलिए की गई थी क्योंकि वह कोई ऐसे व्हाइट एक्टर को कास्ट नहीं करना चाहते थे जो मुंबई में काम करते हो.


सुदीप ने आगे कहा- रेचल को कास्ट करने का एक कारण ये भी था कि उन्होंने लगान में काम किया था और उन्हें पता था कि यहां कैसे काम किया जाता है. रेचल के काम की तारीफ करते हुए सुदीप ने कहा- वह एक शानदार एक्टर हैं और उनकी कास्टिंग जिगसॉ पजल की तरह एकदम फिट है.


लगान की बात करें तो इसे आशुतोष गवारेकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ग्रेसी सिंह लीड रोल में नजर आईं थीं.  ये बहुत बड़े बजट की फिल्म थी और सुपरहिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं 2002 में लगान को ऑस्कर के लिए भेजा गया था.


ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी के 'किस' पर Abdu Rozik ने किया रिएक्ट, बोले- 'वो जबरदस्ती...'