Reasons to Watch Lagaan: आमिर खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में एक 'लगान' भी है जिसे रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्म देखो तो लोग इसे एन्जॉय करते हैं. ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज है और इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने बहुत ही दिल से बनाई थी. ये फिल्म कई वजहों से आज भी खास बनी हुई है.


'लगान' देखने की ये हैं 5 वजहें


15 जून 2001 को रिलीज हुई फिल्म लगान का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था जिसे आमिर खान और मंसूर खान ने प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म आज भी इतनी खास क्यों है चलिए आपको इसकी 5 वजहें बताते हैं.


1.शानदार प्लॉट


'लगान' ने सच में अपने कमाल के प्लॉट से सभी को चौंका दिया था. हर कोई फिल्म की कहानी से जुड़ सकता है, जो सशक्तीकरण की भावना और कम क्षमता वाले ग्रुप की जीत को बखूबी दर्शाती है. फिल्म की कहानी ने सभी को अंदर तक छुआ और साथ ही साथ एक मजबूत संदेश भी दिया.


2.कमाल की परफॉर्मेंस 


'लगान' में इंडियन सिनेमा के कुछ बेहतरीन एक्टर्स शामिल थे जिनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. आमिर खान और ग्रेसी सिंह फिल्म में लीड सितारे थे जिनका रोमांस पसंद किया गया. वहीं फिल्म में ब्रिटिश एक्टर्स पॉल ब्लैकथॉर्न और रेचल शेली ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.  


3.जबरदस्त म्यूजिक


'लगान' का म्यूजिक उसके थीम के साथ बिलकुल मेल खाता है. फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक कमाल का रहा जिसमें कई अलग-अलग साउंड ट्रैक और म्यूजिक स्ट्यूल्स को भी लिया गया था। फिल्म में 'राधा कैसे ना जले', 'चले चलो', 'घनन घनन', 'मितवा' जैसे गानों ने धूम मचा दी थी जिन्हें आज भी याद किया जाता है.


4.प्रेरणादायक संदेश


'लगान' एक ऐसी फिल्म रही है जिसकी कहानी ने सभी को प्रेरित किया. यह फिल्म एंटरटेन करने के अलावा एकता, दृढ़ता और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जैसी थीम ने दर्शकों को बहुत कुछ सिखाया.


5.नेशनल अवॉर्ड


49वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में 'लगान' ने आठ अवॉर्ड्स जीते थे. जिसमें बेस्ट पॉपुलर फिल्म भी शामिल रही. इसमें खास बात ये है कि ये फिल्म 8 कैटेगरीज में ज्यादा से ज्यादा अवॉर्ड्स जीत कर 49वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली फिल्म बनी.


क्या है फिल्म लगान की कहानी?


भारत में ब्रिटिश कोलोनियल शासन के आखिरी विक्टोरियन काल के दौरान 1893 में सेट की गई यह फिल्म मध्य भारत के ग्रामीणों की कहानी कहती है. सालो से सूखे की मार झेल रहे ग्रामीणों पर ब्रिटिशों द्वारा भारी कर लगाया गया होता है. ऐसे में जब एक ब्रिटिश इंडियन आर्मी ऑफिसर उन्हें चुनौती देता है, तब वह करों का भुगतान करने से बचने के लिए क्रिकेट के खेल पर दांव लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं. 


'लगान' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई


साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान का नाम भारतीय इतिहास में बेस्ट फिल्म की लिस्ट में शामिल है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म लगान का बजट 25 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था. वहीं फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 46.39 रुपये का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें: 'Kill' के ट्रेलर ने हिला दिया दिमाग? अगर पसंद हैं वायलेंस वाली फिल्में, तो ये फिल्में देख दहल जाएगा कलेजा, ओटटी पर फटाफट निपटाएं