फिल्म की कहानी आज के समय के हिसाब से गढ़ी गई है. 'लैला मजनू' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी के इर्द-गिर्द कहीं घूमती है. जिसमें दो एक दूसरे से बिल्कुल अलग और मनमौजी लोगों की मुलाकात होती है. इसके बाद ये दोनों किस एक दूसरे के इश्क में डूब में जाते हैं कि जमाने से बैर ले बैठते हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में ही डायलॉग आता है 'प्यार में जब तक पागलपन ना हो तो वो प्यार ही नहीं है..' फिल्म के ट्रेलर में कई सीन्स में सदियों पुराने इश्क की रुहानियत को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो आपको कोई भी जाना पहचाना चेहरा इसमें नजर नहीं आता. कैस यानी की मजनू के किरदार में अविनाश तिवारी नजर आ रहे हैं तो वहीं लैला के किरदार में तृप्ति दिमरी दिखाई दे रही हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.