'लकड़बग्घा' फेम अंशुमन झा के घर खुशियों ने दी दस्तक, 38 साल की उम्र में बने पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म
Anshuman Jha: अंशुमन झा और उनकी पत्नी सिएरा विंटर्स के घर खुशियों का माहौल है. दरअसल 'लकड़बग्घा' फेम एक्टर पिता बन गए हैंं. उन्होंने और उनकी पत्नी हाल ही में प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है.
!['लकड़बग्घा' फेम अंशुमन झा के घर खुशियों ने दी दस्तक, 38 साल की उम्र में बने पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म Lakdabagha fame Anshuman Jha became a father at the age of 38 wife gave birth to a daughter Tara 'लकड़बग्घा' फेम अंशुमन झा के घर खुशियों ने दी दस्तक, 38 साल की उम्र में बने पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/b25eb94cdeef0f6391c230639f3cb2431710305295712209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anshuman Jha Welcome Baby Girl: 'लकड़बग्घा' फेम स्टार अंशुमन झा और उनकी पत्नी सिएरा विंटर्स इस दिनों सातवें आसमान पर है. दरअसल कपल के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है और वे एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हे. अंशुमन की पत्नी ने अमेरिका में 10 मार्च को बेटी को जन्म दिया था. इस जोड़ी ने अपनी लाडली का नाम तारा रखा है. फिलहाल झा और उनकी पत्नी पेरेंटिंग के खूबूसरत फेज को एंजॉय कर रहे हैं.
बेटी के पिता बन सातवें आसमान पर हैं अंशुमान झा
बेटी के पिता बनने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, झा ने कहा कि पिछले 48 घंटे धुंधले रहे हैं क्योंकि यह एक लॉन्ग लेबर था. उन्होंने एक्सपीरियंस को अवास्तविक बताया, ऐसा कुछ जिसे उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं किया था. उऩ्होंने कहा कि आखिर मे बेहद खुशी मिली जब उनकी बेटी इस दुनिया में आई.
अंशुमान और उनकी पत्नी ने नहीं कराया था जेंडर रिवील
अमेरिका में, जेंडर रिवील कॉमन है यानी वहां ये जानना गैरकानूनी नहीं है कि गर्भ में लड़का है या लड़की? लेकिन 38 साल के एक्टर और उनकी पत्नी ने किसी भी सेक्स डिटरमिनेशन टेस्ट की बजाय तारा के जेंडर को सरप्राइज रखने का ऑप्शन चुना था. तारा के जन्म से पहले का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए झा ने कहा कि उनकी पत्नी को महाशिवरात्रि की रात (8 मार्च) को लेबर पेन होने शुरू हो गए थे.हालांकि ड्यू डेट 14 मार्च थी. इसे पाई दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वे अपने बच्चे को प्यार से 'पाई' कहकर बुलाते हैं.
अपने प्यार और संतुष्टि को शेयर करते हुए उन्होंने मेंशन किया कि वह वास्तव में मानते हैं कि महिलाएं प्लैनेट पर सबसे स्मार्ट प्राणी हैं और वह एक बेटी के लिए ग्रेटफुल हैं.
View this post on Instagram
अमेरिका में क्यों कराई पत्नी की डिलवीर
बता दें कि अंशुमन झा की पत्नी सिएरा की फैमिली अमेरिका में रहती है, इसलिए कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम उसके माता-पिता के पास ही करने का फैसला किया था. 2020 में अपने माता-पिता को खोने वाले एक्टर ने ये भी कहा कि दादा-दादी होने से बड़ा बदलाव आ सकता है.
अंशुमन झा वर्क फ्रंट
अंशुमन झा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 'लव सेक्स और धोखा', 'फुगली' और 'मस्तराम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे आखिरी बार 2023 की रिलीज 'लकड़बग्घा' में नजर आए थे. जल्द ही उनकी 'हरि ओम' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वे रघुवीर यादव के साथ नजर आएंगें. वहीं अंशुमन के निर्देशन में 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' भी जल्द रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: इस साल शादी के बंधन में बंधेंगे प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)