(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lal Salaam BO Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई के लिए मोहताज हुई रजनीकांत की 'लाल सलाम', जानें 9वें दिन का कलेक्शन
Lal Salaam BO Collection Day 9: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' बॉक्स ऑफिस पर घिसट-घिटसकर कमाई कर रही है. तो चलिए जानते हैं 'लाल सलाम' ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की है.
Lal Salaam BO Collection Day 9: वैसे तो सुपरस्टार रजनीकांत के बस नाम से ही फिल्में चल जाती हैं. लेकिन 'लाल सलाम' की कमाई को देखकर तो यही लग रहा है कि इस बार फैंस पर थलाइवा का जादू नहीं चल पाया. 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' का हाल बेहाल है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब परफॉर्म कर रही है. तो चलिए जानते हैं 'लाल सलाम' ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की है.
रजनीकांत की 'लाल सलाम' का हाल हुआ बेहाल
फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत की वजह से इस फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि अच्छा कलेक्शन करेगी, लेकिन उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. रजनीकांत की ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही है. फिल्म के लिए ऑडियंस तक जुटा पाना बेहद मुश्किल हो गया है. आलम कुछ ऐसा है कि अब फिल्म के शोज कैंसिल हो रहे हैं. वहीं इन सब के बीच फिल्म के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने रिलीज के 9वें दिन महज 35 लाख की कमाई की है.
- इसके बाद 'लाल सलाम' का 9 दिनों का कुल कलेक्शन 15.7 करोड़ रुपये हुआ है.
अपनी बेटी की फिल्म को नहीं बचा पाए रजनीकांत
बता दें कि लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आए हैं. फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा हो, लेकिन उनका किरदार काफी असरदार है. हांलाकि, फिल्म में उनके अपीयरेंस का भी कोई खास असर नहीं हुआ. मालूम हो कि लाल सलाम में रजनीकांत को 1 मिनट के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस मिली है. ऐसे में फिल्म की बुरी हालत को देखर मेकर्स के पसीने छूट रहे होंगे. वहीं जिस रफ्तार से फिल्म कमाई हो रही है, उस हिसाब से इस फिल्म के लिए 50 करोड़ की कमाई भी बेहद मुश्किल होने वाली है.
फिल्म की स्टार कास्ट
वहीं फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल निभाया है. इनके अलावा लाल सलाम में लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार, थम्बी रमैया और विवेक प्रसन्ना जैसे कलाकार शामिल हैं. बता दें कि एआर रहमान ने ‘लाल सलाम’ के लिए म्यूजिक कंपोज किया है.
View this post on Instagram