Lal Salaam BO Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म को छह दिन में 15 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, छठे दिन किया बस इतना कलेक्शन
Lal Salaam Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा होता जा रहा है. फिल्म छह दिन में 15 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.
![Lal Salaam BO Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म को छह दिन में 15 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, छठे दिन किया बस इतना कलेक्शन lal salaam box office collection day 6 rajinikanth movie can not earn 15 crore in six days Lal Salaam BO Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म को छह दिन में 15 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, छठे दिन किया बस इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/76b1cec91f95f26fc48a0d01b4439e721707966792593355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Salaam Box Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का बॉक्स ऑफिस पर हर बढ़ते दिन के साथ बुरा हाल होता जा रहा है. फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. ओपनिंग डे के बाद से किसी भी दिन फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. देखा जाए तो रजनीकांत के हिसाब से पहले दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की थी. अब फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं और इसके लिए 15 करोड़ का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो रहा है. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और हर दिन ये कमाई घटती जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है.
लाल सलाम को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. लंबे समय के बाद ऐश्वर्या ने डायरेक्शन में वापसी की है. जिसकी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि उनकी ये फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में खरी उतर पाएगी. मगर ऐसा हो नहीं पाया है.
छठे दिन किया कितना कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक लाल सलाम ने छठे दिन 1.19 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस डाटा में आंकड़े थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं.
लाल सलाम ने पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़, चौथे दिन 1.55, पांचवे दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 14.14 करोड़ हो गया है.
लाल सलाम वीकडे में 1.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं कर रही है. वीकेंड पर ये कमाई थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन इसकी उम्मीद भी काफी कम है.
इतना है फिल्म का बजट
लाल सलाम के बजट की बात करें तो ये फिल्म 80-90 करोड़ में बनी है. फिल्म कलेक्शन से अपनी लागत का आधा भी नहीं नकाल पाई है. मेकर्स को इस फिल्म से काफी नुकसान होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के बजट का लगभग 50 प्रतिशत तो रजनीकांत की फीस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ फीस ली है.
लाल सलाम की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की है लेकिन फिर भी ये फिल्म लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें: जब टाइमपास का रिश्ता पहुंचा शादी तक, एक गलती और फिर अलग हुईं राहें, जानें कौन है ये बॉलीवुड कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)