'Aamir Khan को ट्रोल करने के लिए दिए जा रहे पैसे'- Laal Singh Chaddha के बायकॉट पर बोले डायरेक्टर
Laal Singh Chaddha Director : आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट की मांग पर फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन का बयान सामने आया है.

Laal Singh Chaddha Director Advait On Trolling: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) लीड रोड में हैं. आमिर खान और करीना इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार की मांग उठने लगी. जिस पर आमिर खान ने अपना रिएक्शन भी दिया था. लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग पर फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन का बयान सामने आया है.
दरअसल, लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ट्रोल करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए ट्रोल आर्मी को पैसे मिलते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि ये तो बहुत ही गलत बात है और अनफेयर भी है क्योंकि मैं क्यों मैं बिना पैसे के उन्हें ट्रोल क्यों करूंगा?’ इतना ही नहीं उन्होंने आगे तंज कसते हुए हैशटैग ‘पे एवरी ट्रोल’भी लिखा...
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर कुछ यूजर्स आमिर (Aamir Khan) के पुराने बयानों और असहिष्णुता वाले बयान को देखते हुए उनकी फिल्म को बायकॉट करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर #BaycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने लगा था.
फिल्म के बहिष्कार को लेकर आमिर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं, जो कि बिल्कुल गलत हैं. मैं वास्तव में अपने देश से बहुत प्यार करता हूं...कृप्या करके मेरी फिल्मों का बहिष्कार ने करें , मेरी फिल्में देखें.... वहीं आमिर खान ने फिल्म हाल ही में फैन्स को खुशखबरी देते हुए यह भी ऐलान किया कि उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

