Sushmita Sen के साथ डेटिंग पर ललित मोदी के बेटे Ruchir Modi का आया बयान, कहा- मैं बिल्कुल भी...!
Lalit Modi dating Sushmita Sen: सुष्मिता सेन के साथ डेटिंग के खुलासे पर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी का भी रिएक्शन सामने आ गया है. जानिए वह क्या बोलें अपने पिता के इस अफेयर पर.
![Sushmita Sen के साथ डेटिंग पर ललित मोदी के बेटे Ruchir Modi का आया बयान, कहा- मैं बिल्कुल भी...! Lalit Modi dating Sushmita Sen His Son Ruchir Modi reacts Sushmita Sen के साथ डेटिंग पर ललित मोदी के बेटे Ruchir Modi का आया बयान, कहा- मैं बिल्कुल भी...!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/a677a7b74f632cd1fe9bdaf6e19d52ef1657886591_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruchir Modi Reaction On Father Lalit Modi: जब से आईपीएल के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट करने का खुलासा किया है, तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. हर कोई अपनी ओपिनियन दे रहा है. किसी को इस रिलेशनशिप के पीछे मनी पावर दिख रहा है तो कोई इसे उनकी मर्जी बता कर उनका समर्थन भी कर रहा है.
सुष्मिता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को सांत्वना भी दिया जा रहा है. मीम्स से तो पूरा सोशल मीडिया भर गया है, मगर इन सबसे उलट ललित मोदी के परिवार को इस खुलासे में कोई दिलचस्पी ही नहीं है.
कहा-मैं निजी मामले में टिप्पणी नहीं करता
ललित मोदी के खुलासे पर उनके बेटे रुचिर मोदी (Ruchir Modi) का रिएक्शन सामने आया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रुचिर ने कहा, ‘’मैं निजी पारिवारिक मसले पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं, मगर मुझे बिजनेस या दूसरे मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में खुशी होगी.’’
Just for clarity. Not married - just dating each other. That too it will happen one day. 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾 pic.twitter.com/Rx6ze6lrhE
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
आपको बता दें कि ललित मोदी के दो बच्चे हैं. उनमें एक रुचिर (28) और दूसरी आलिया (29) हैं.रुचिर ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को ललित मोदी और सुष्मिता के रिश्ते के बारे में जानकारी थी, मगर वे दूसरे पारिवारिक सदस्यों के व्यक्तिगत मामलों पर विचार-विमर्श करना पसंद नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘’मैं बिल्कुल टिप्पणी करना पसंद नहीं करता. मैं ईमानदारी से कहूं तो फैमिली पॉलिसी के तहत हम एक दूसरे के निजी मामलों में टिप्पणी नहीं करते हैं.
रुचिर (Ruchir Modi) अपने पिता ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ लंदन में रहते हैं. उनकी बहन आलिया शादीशुदा हैं, मगर वह सिंगल हैं. दिसंबर 2018 में उन्होंने अपनी मां मिनल को खो दिया था और उस समय ललित मोदी ने मूविंग ट्रिब्यूट देते हुए एक पोस्ट किया था. मिनल उनसे 11 साल बड़ी थीं. रुचिर हर दिन अपनी मां को मिस करते हैं. उनकी डीपी में भी उनकी मां की तस्वीर लगी है.
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen Reaction : 'न शादी...ना सगाई', ललित मोदी संग डेटिंग के ऐलान के बाद सुष्मिता सेन ने किया पहला पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)