Lalita Pawar Birth Anniversary: जब 'राम' का स्वागत करते वक्त जल गए थे 'मंथरा' के पैर, जानें एक्ट्रेस ने फिर क्या किया?
Lalita Pawar: फिल्मों में कभी नायिका का किरदार निभाने वाली ललिता पवार की जिंदगी के एक हादसे ने उन्हें बॉलीवुड में खलनायिका बना दिया. चलिए हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.
Lalita Pawar Unknown Facts: आज हम बॉलीवुड की जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कभी पर्दे पर गुस्सैल सास बनीं तो कभी लालची चाची. हालांकि, जिस किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, वह दुष्ट मंथरा का है. बिल्कुल सही समझे आप… हम आज बात करने वाले हैं बॉलीवुड में खलनायिका बन झंडे गाड़ने वालीं अभिनेत्री ललिता पवार की. 'रामायण' में भगवान राम के वनवास का कारण बनीं मंथरा को असल जिंदगी में कोई सजा मिली हो या न मिली हो, लेकिन रील लाइफ की इस मंथरा को खूब सजा मिली थी. वनवास काटकर स्वागत के लिए फिल्माए गए सीन में ललिता पवार के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वह आज भी सुर्खियों में रहता है. अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के उसी किस्से से रूबरू कराने जा रहे हैं...
अभिनेत्री से खलनायिका बनने का सफर
नौ साल की छोटी सी उम्र में सिनेमा के पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत करने वाली ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1961 के दिन नासिक में हुआ था. बॉलीवुड में ललिता पवार के नाम से मशहूर अभिनेत्री का असली नाम अंबा लक्ष्मण राव शगुन था. बतौर अभिनेत्री अपने करियर के सफर को शुरू करने वाली ललिता पवार की जिंदगी में फिल्म सेट पर एक पल ऐसा आया, जिसने उनकी पूरी जिंदगी और चेहरे का नक्शा ही बदल कर रख दिया. दरअसल, भगवान दादा को ललिता पवार को एक जोरदार थप्पड़ लगाना था और जब उन्होंने स्क्रिप्ट की मांग को पूरा करने के लिए ऐसा किया तो वहां सब बदल गया. दरअसल, वह थप्पड़ इतना जोरदार था कि ललिता पवार का चेहरा और उनकी बाईं आंख छोटी हो गई थी. बस उस हादसे के बाद से ललिता पवार फिल्मी पर्दे पर खलनायिका बनकर छा गईं.
खलनायिका बनकर किया राज
इस हादसे के बाद जब लोग सोच रहे थे कि ललिता पवार अब कभी सिनेमा के पर्दे पर वापसी नहीं करेंगी, तब उन्होंने वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वह एक के बाद एक फिल्मों में खलनायिका बनकर आती रहीं और अपना जौहर दिखाती रहीं. फिर एक समय ऐसा आया, जब उनके हाथ एक ऐसा रोल लगा, जिसके लिए उन्हें पूरे देश में आज भी याद किया जाता है. यह रोल रामानंद सागर की प्रसिद्ध 'संपूर्ण रामायण' का था. राम, लक्ष्मण, भरत, सीता....के साथ-साथ 'रामायण' में दुष्ट मंथरा का हमेशा ही महत्वपूर्ण हाथ है. मंथरा न होती तो 'रामायण' कभी होती ही नहीं... और यही किरदार ललिता पवार ने निभाया था.
जब जलते दीये से जले मंथरा के पैर
रुपहले पर्दे पर मंथरा के किरदार में अपने शानदार अभिनय से जान डालने वाली ललिता पवार स्क्रीन पर जब-जब आईं, तब-तब उन्हें देखकर लोग तालियां बजाते थे. वैसे तो मंथरा की हर बात निराली थी, लेकिन ललिता पवार के इस रोल का एक किस्सा ऐसा है, जो अक्सर याद किया जाता है. यह किस्सा भगवान राम के वनवास से लौटने के सीन को फिल्माने के समय का है. भगवान जब 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तो सभी नगरवासियों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया था. इस सीन के लिए सेट पर भी दीये जलाए गए थे. उस दौरान ललिता पवार श्री राम की आरती करने के लिए काफी उत्साहित थीं और इसी उत्साह में उन्होंने अपने पैर जलते दीये पर रख दिए. उनके दोनों पैर बुरी तरह से जल गए और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई, लेकिन वह नहीं मानीं और उन्होंने शूटिंग पूरी शिद्दत से खत्म की.
Entertainment Ki Raat के सेट पर फहमान खान संग शूटिंग करते हुए घायल हुईं सुंबुल तौकीर