लालू प्रसाद यादव पर अब बनेगी Biopic, प्रकाश झा करेंगे प्रोड्यूस!
लालू प्रसाद यादव पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसे प्रकाश झा डायरेक्ट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी इस बायोपिक का नाम 'लालटेन' रखा जाएगा, जो उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है.
Lalu Prasad Yadav Biopic: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय राजनीति करियर में अच्छ-अच्छों को धूल चटा चुके लालू प्रसाद यादव का अपना एक अलग ही अंदाज है. फिर बात चाहे उनके मजाकिया अंदाज की करें या राजनीति में उनके दव-पेच की, वह हर चीज में माहिर हैं. वहीं अब लालू यादव पर फिल्म बनने जा रही है, जो उनके जीवन पर खुलकर बात करेगी.
लालू यादव की आ रही है बायोपिक
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी राष्ट्रीय जनता पार्टी ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 5-6 महीनों से फिल्म पर काम जारी है. वहीं एक करीबी सूत्र के अनुसार, फिल्म के राइट्स यादव फैमिली से लिए गए हैं, जिसे प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करने वाली है. खबरें तो ये भी हैं कि तेजस्वी प्रसाद फिल्म में पैसा लगा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए पैसा दे भी दिया है. वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में पूछा गया तो वह जोर जोर से हंसने लगे.
वहीं जब आरजेडी के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर कहा कि 'अगर फिल्म बन रही है तो यह अच्छी बात है. हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं. पहले भी उनपर कई सारी किताबें और फिल्मे बनी हैं.'
View this post on Instagram
हिंदी बेल्ट से होंगे स्टारकास्ट
हांलाकि, अभी तक फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्र ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से ही होगी. वहीं अब तक जो भी जानकारी मिली है ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. वहीं खबरें तो ये भी आ रही है कि जो बायोपिक बनेगी उसका नाम लालटेन रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये उनके राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: ऐसा क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर भड़के लोग...गुस्से में रणवीर का वीडियो भी वायरल