कई हस्तियों को किया डेट, फिर सिर पर सजाया मिस यूनिवर्स का ताज... अब नितेश तिवारी की 'रामायण' में 'कैकेयी' बन बटोरेंगी शाबाशी! पहचाना क्या?
Former Miss Universe Story: सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू, ये 3 ऐसी इंडियन एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स जीता है. आज हम इन्हीं में से एक के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.
Former Miss Universe Story: भारत ने दुनिया को तीन मिस यूनिवर्स दिए हैं. आज हम इन्हीं में से एक की लाइफ, लव स्टोरी से लेकर मैरिड लाइफ तक के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बताएंगे, जो शायद ही आपने पहले सुनी हों. अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने बहुत कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमा लिए थे.
सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू, ये तीन ही ऐसी इंडियन एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. इनमें से एक विनर ऐसी हैं जिन्होंने अपने अंदाज से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया और कई हिट फिल्मों में काम किया. वहीं इनकी लव स्टोरीज के चर्चे भी खूब आम रहे.
फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजी गईं एक्ट्रेस
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि 2003 में फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता हैं. 'अंदाज' में लारा दत्ता के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा दिखाई दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रही ही थी साथ ही इसके लिए लारा दत्ता को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू भी मिला था.
साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनीं लारा
'अंदाज' के बाद लारा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया जिनमें 'मस्ती', 'नो एंट्री', पार्टनर, 'हाउसफुल' और 'बिल्लू बारबर' जैसी अनेक फिल्में शामिल हैं. एक्टिंग से पहले एक्ट्रेस ने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजा लिया था. लारा दत्ता साल 2000 में मिस इंडिया बनी थीं और इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया था.
लारा दत्ता का फैमिली बैकग्राउंड
लारा दत्ता की फैमिली की बात करें तो उनके पिता एक पंजाबी हिंदू हैं तो मां एंग्लो इंडियन थीं. इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने वाली एक्ट्रेस के अंदर टैलेंट की कमी नहीं है और वे हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ कन्नड़ और पंजाबी भी बोल सकती हैं.
लारा दत्ता के अफेयर
लारा दत्ता की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस पहले एक्टर केली दोरजी के साथ रिलेशनशिप में थीं. नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद 2008-2009 के बीच लारा कुछ वक्त तक डिनो मोरिया के साथ रिलेशनशिप में रहीं. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर डेरेक जेटर को भी डेट किया.
एक बच्चे की मां हैं एक्ट्रेस
अपने तमाम अफेयर्स पर फुल स्टॉप लगाते हुए लारा दत्ता ने सितंबर 2010 में, इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति से सगाई की. इसके बाद 16 फरवरी 2011 को कपल शादी के बंधन में बंध गया. लारा और महेश ने 20 फरवरी, 2011 को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से भी शादी की थी. इसी साल कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया.
लारा दत्ता का वर्कफ्रंट
लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' है. इसके अलावा वे नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'रामायण' में भी नजर आएंगी. फिल्म में लारा कैकेयी का किरदार निभाएंगी.