Lara Dutta Unknown Facts: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. गंभीर से लेकर कॉमिक किरदार को बखूबी निभाकर उन्होंने हर बार अपनी काबिलियत साबित की. अभिनेत्री आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे पर आइए आपको उनसे जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है. 


यूपी में हुआ जन्म


लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 के दिन गाजियाबाद में हुआ था. उनके पिता एलके दत्ता एयरफोर्स में अधिकारी रह चुके हैं. लारा के पिता पंजाबी हैं. वहीं, उनकी मां एंग्लो इंडियन हैं. बॉलीवुड में अपना परचम लहराने से पहले ही लारा काफी शोहरत हासिल कर चुकी थीं. दरअसल, फिल्मों में काम करने से पहले लारा कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी थीं. 


साल 2000 में बनीं मिस यूनिवर्स


साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लारा रातोंरात फेमस हो गई थीं. उनके खिताब जीतने के पीछे की कहानी भी काफी ज्यादा रोचक है. बता दें कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए फाइनल राउंड में हर किसी से एक सवाल पूछा गया और प्रतियोगियों के जवाब के आधार पर ही विजेता को लेकर निर्णय लिया जाना था. ऐसा ही एक मुश्किल सवाल लारा दत्ता से पूछा गया, जिसका उन्होंने इतने खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया कि उन्हें प्रतियोगिता का विनर घोषित कर दिया गया.


इस सवाल के जवाब ने जिताया खिताब


लारा से सवाल पूछा गया, ‘बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध किया जा रहा है कि इससे महिलाओं का अपमान होता है. विरोधियों को कैसे समझाएंगी कि वे गलत हैं.’ इसका जवाब देते हुए लारा ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी प्रतियोगिताएं हम जैसी युवा महिलाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती हैं, चाहे वह कारोबार हो, सशस्त्र बल हो या राजनीति. लारा का यह जवाब वहां मौजूद जज को काफी पसंद आया, जिसकी वजह से उन्होंने बाकी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.


शूटिंग के दौरान बाल-बाल बची जान


लारा ने अपने अभिनय के सफर में 'नो एंट्री', पार्टनर', 'मस्ती', 'भागम भाग', 'हाउसफुल', 'चलो दिल्ली' जैसी कई हिट फिल्में दीं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना डेब्यू साल 2003 में अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म अंदाज से किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. साथ ही, लारा को इसके लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा भी गया था. अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी जान  बाल-बाल बची थी. दरअसल, अंदाज के एक गाने की शूटिंग के दौरान समुद्र की तेज लहरों की वजह से लारा का संतुलन बिगड़ गया था और वह पानी में बह गई थीं. इसके बाद अक्षय कुमार ने तुरंत पानी में छलांग लगाते हुए उनकी जान बचाई थी. इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.


Stree 2: 'चंदेरी पर फिर आने वाली है मुसीबत', राजकुमार और श्रद्धा ने 'स्त्री 2' का किया ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म