एक वक्त था जब एक्ट्रेस लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्ज़ा के बीच उनके करियर को लेकर तुलना की जाती थी. इन तीनों एक्ट्रेस ने 2000 मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीता हुआ है और क्रमशः मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस एशिया पैसिफिक का ताज अपने नाम किया है. इस जीत के बाद तीनों ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. लारा और प्रियंका ने साल 2003 में आई फिल्म अंदाज से डेब्यू किया. इस फिल्म में दोनों अक्षय कुमार के अपॉजिट थीं.


इसके बाद लारा दत्ता ने पार्टनर, भागमभाग, हाउसफुल जैसी कई सुपरहिट फिल्में की. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने बर्फी, मेरीकॉम, फैशन जैसी हिट फिल्में दी. इसके बाद उन्होंने शो क्वांटिको और बेवॉच, इस नोट इट रोमांटिक और ए किड लाइक जेक जैसी हॉलीवुड फिल्में की. हर कदम पर लारा और प्रियंका को उनके करियर की तुलना को लेकर आलोचकों का सामना करना पड़ा.


ऐसे ही लारा दत्ता को एक बार इसका सामना करना पड़ा, जब एक पत्रकार ने प्रियंका चोपड़ा से तुलना करते हुए उनसे पूछा कि क्या आपको हॉलीवुड में मिले ऑफर को नहीं लेने का पछतावा नहीं होता? इस पर लारा दत्ता पत्रकार पर भड़क गईं. उन्होंने कहा, 'आप क्या चाहते हो? आप चाहते हो दो लड़कियां एक-दूसरे की क्लोन बनें? अगर एक दाएं जा रही हैं, तो दूसरी को वहीं जाना चाहिए? अगर एक बाईं जा तो क्या मुझे भी जाना चाहिए?


यहां देखिए लारा दत्ता ने क्या कहा-





लारा ने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि दोनों लड़कियों के एक ही रास्ते पर चलना चाहिए तो हमारी जो खासियत है उसका क्या? हम तीनों लोग अपने जीवन के अलग-अलग चरणों में रहे हैं और सभी खुश हैं. क्या हम आपको खुश नहीं दिखाई देते हैं? तो आप लोग क्यों चाहते हैं कि हम तीनों एक जैसा करें.''


दीया मिर्ज़ा ने कहा ये


हालांकि दीया मिर्जा ने भी एक बार कहा था कि वह प्रियंका चोपड़ा पर गर्व करती हैं. उन्होंने कहा कि सब अपनी सोच-समझ से पर्सनल लाइफ, करियर और ऑप्शन को पसंद करते हैं. लारा मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं और फिल्में कर रही हैं. प्रियंका एक्टिंग में अच्छा कर रही हैं. इसे लेकर किसी को भी कोई जलन नहीं है.


मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का मुम्बई में निधन