महेश भूपति ने किया बड़ा खुलासा, कहा- लारा दत्ता ने साजिद खान के व्यवहार की शिकायत की थी
निर्देशक साजिद खान पर कई लड़कियों ने #MeToo मूवमेंट के तहत सैक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुंबई: टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता ने उनसे निर्देशक साजिद खान के ‘खराब और अभद्र व्यवहार’ के बारे में शिकायत की थी. भूपति ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें शादी से पहले बताया था कि साजिद, लारा दत्ता की एक सह कलाकार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो वह उस समय ‘हाउसफुल’ की शूटिंग कर रही थीं. उस समय हम लोग लंदन में थे. वह और उसकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, वह इस बात की शिकायत करती थी कि उनकी एक सह कलाकार के साथ निर्देशक (साजिद खान) खराब और अश्लील व्यवहार कर रहे थे.'
भूपति बरखा दत्त के साथ ‘वी द विमन’ कार्यक्रम में रविवार की रात में बात कर रहे थे. साजिद खान के निर्देशन में 2010 में बनी फिल्म ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, जिया खान और अर्जुन रामपाल थे. भूपति ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि तुम चारों भी (जो उस फिल्म में काम रहे थे) साजिद के आचरण के भागीदार हो क्योंकि तुमने उसका विरोध नहीं किया.
आपको बता दें कि साजिद पर कई लड़कियों ने #MeToo मूवमेंट के तहत सैक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिनमें अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, अभिनेत्री Rachel White और जानी मानी इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट करिश्मा शामिल हैं. इनके अलावा भी कुछ लड़कियों ने साजिद पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.
'हाउसफुल 4' से जुड़े दो लोगों साजिद खान और नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने भी एक बयान जारी किया था. अपने बयान में अक्षय ने लिखा, ''मैं कल रात ही देश वापस लौटा हूं. इन सब खबरों के बारे में पढ़कर बहुत बुरा लगा. मैंने प्रोड्यूर्सस से रिक्वेस्ट की है कि वो फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग तब तक के लिए रोक दें जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. ये एक ऐसा मामला है जिसपर सीधे एक्शन लिया जाना चाहिए. मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं कर सकता जो किसी भी प्रकार के शोषण में शामिल हो. पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.''
साजिद पर आरोप लगने के बाद जब हंगामा बढ़ा तो उन्होंने 'हाउसफुल' के निर्देशक पद से खुद को अलग कर लिया था. हालांकि साजिद ने खुद पर लगे आरापों को झूठा बताया था.
ये भी पढ़ें:
सुजैन के लिए ऋतिक रोशन ने लिखा खास पोस्ट, बताया अपनी सबसे खास दोस्त
VIDEO: शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा प्रियंका का घर, सामने आया ये खास वीडियो
जाह्नवी कपूर ने भाई अर्जुन कपूर के सामने बताया अपने पहले प्यार का नाम
शादी की खबरों के बीच अर्जुन-मलाइका ने खरीदा घर, साथ में होंगे शिफ्ट?
अर्जुन कपूर ने पहली बार अपने लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फैमिली से मिल चुकी है हरी झंडी
इस फिल्म के बाद दिमागी रूप से परेशान हो गए थे वरुण धवन, लेनी पड़ी थी डॉक्टर्स की मदद