नई दिल्ली: श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं इस दुनिया को अलविदा कह वो पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान भूमि में हुआ. आपको बता दें कि श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए विशेष तौर पर तमिलनाडु से पंडित बुलवाए गए थे. श्रीदेवी को मुखाग्नि उनके पति बोनी कपूर ने दी. इस दौरान पूरा परिवार श्मशान घाट में मौजूद था.




पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां श्मशान घाट में मौजूद थी. इस दौरान अर्जुन कपूर, देवर अनिल और संजय कपूर भी बोनी कपूर के साथ मौजूद थे. आपको बता दें कि अंतिम संस्कार के समय शाहरुख खान , प्रसून जोशी और सुनील शेट्टी जैसे कई नामी सितारे मौजूद थे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, फरदीन खान और करण जौहर भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद थे. श्मशान घाट के अंदर सबको जाने की अनुमति नहीं दी गई थी केवल कुछ खास लोगों को ही अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट के अंदर जाने दिया गया था.

राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

श्रीदेवी की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान यानी गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ हुआ. श्रीदेवी को पद्म श्री सम्मान मिलने के चलते उनके अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ पूरा किया गया. मुंबई पुलिस के जवानों ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के सामने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

श्रीदेवी लाखों दिलों की धड़कन थीं इसलिए उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए फैंस का जनसैलाब उमड़ा. भीड़ के चलते  पुलिस को भी लोगों को वहां से हटाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी .



दुबई में हुआ निधन

आपको बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को देर रात दुबई के एक होटल में हुआ था. श्रीदेवी भांजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने पहुंची थी. शादी खत्म होने के बाद पूरा परिवार दुबई से मुंबई लौट आया था लेकिन श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थी.

मोहित मारवाह की शादी की तस्वीर.

बताया जा रहा है कि शादी खत्म होने का बाद भी श्रीदेवी दुबई में थी क्योंकि वो वहां एक पेंटिंग की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली थी जहां उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की भी नीलामी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही शनिवार रात उनका बाथटब में गिरकर डूबने के कारण निधन हो गया. उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रूम में ही मौजूद थे. बोनी कपूर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई पहुंचे थे.