लता मंगेश्कर बोलीं- हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन 'धोनी' के किरदार के लिए उन्हें कभी नहीं भूल सकती
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर कर रहा है. स्वरकोकिला लता मंगेश्कर ने भी उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि धोनी वाली फिल्म में उनका अभिनय बहुत अच्छा था, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती.
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक थे सुशांत सिंह राजपूत. उन्होंने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र महज 34 साल की थी. उनकी मौत की खबर से उनके फैंस सहित बॉलीवुड सेलेब्स, खिलाड़ी और नेता भी आहत हुए. इन सभी लोगों को उनकी मौत ने हैरान कर दिया. स्वरकोकिला लता मंगेश्कर और म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी है.
लता मंगेश्कर ने ट्विटर पर लिखा,'सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे बड़ा धक्का लगा. हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई थी मगर उन्होंने धोनी फिल्म मैं ऐसा सुंदर अभिनय किया था कि मैं कभी भूल नहीं सकती. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'
यहां देखिए लता मंगेश्कर का ट्वीट-
Sushant Singh Rajput ke aatmhatya ki khabar sunkar mujhe bada dhakka laga.Hamari kabhi mulaaqaat nahi hui thi magar unhone Dhoni film main aisa sundar abhinay kiya tha ki main kabhi bhul nahi sakti.Main unko shraddhanjali arpan karti hun. Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 14, 2020
वहीं, ऑस्कर आवार्ड विजेता, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने भी सुशांत सिंह की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'तुम किस रास्ते से गए सुशांत... जन्नत में ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'
यहां देखिए एआर रहमान का ट्वीट
What a way to go Sushant ...Rest in peace in a better place #ripsushant
— A.R.Rahman (@arrahman) June 14, 2020
सुशांत की मौत की खबर से हर कोई आहत है. सुशांत सिंह के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. सुशांत सिंह की टीम ने उनके फैंस से उनकी लाइफ और फिल्मों-टीवी में किए गए काम को सेलिब्रेट करने के लिए कहा है.
पुलिस ने क्या कहा? मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें