किशोर कुमार को पहली बार देखकर क्यों डर गई थीं Lata Mangeshkar, लगा दी थी स्टूडियो के अंदर दौड़!
Lata Mangeshkar Kishore Kumar Bonding: यह किस्सा लता मंगेशकर और किशोर कुमार की पहली मुलाकात से जुड़ा हुआ है और बेहद मजेदार है.

Lata Mangeshkar career: बात आज इंडस्ट्री के दो लीजेंड्री सिंगर्स की जिनकी आवाज़ का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हम बात कर रहे हैं सिंगर और एक्टर रहे किशोर कुमार (Kishore Kumar) और ‘स्वर कोकिला’ के नाम से विख्यात रहीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की, यह दोनों ही सितारे अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इनसे जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा लता मंगेशकर और किशोर कुमार की पहली मुलाकात से जुड़ा हुआ है और बेहद मजेदार है. असल में यह बात तब की है जब लता मंगेशकर और किशोर कुमार ‘ये कौन आया रे’ सॉन्ग की रिकॉर्डिंग पहली बार साथ-साथ करने वाले थे.
बताते हैं कि लता मंगेशकर रोज़ की ही तरह लोकल ट्रेन पकड़ स्टूडियो के लिए निकली थीं. रास्ते में उनकी नज़र कुर्ता पजामा पहने एक शख्स पर पड़ी जो हाथ में छड़ी लिए हुए था और सीधे लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ गया था. लता को यह अजीब सा लगा, इस बीच जब लता जी लोकल ट्रेन से उतरीं तो यह शख्स भी ट्रेन से उतरा, ऐसे में लता जी थोड़ा घबरा गईं.
इस बीच लता ने तांगा किया तो देखती हैं कि यह शख्स भी तांगा लिए उनके पीछे हो लिया है. इसके बाद जैसे ही स्टूडियो आया तो लता मंगेशकर तांगे से उतरकर घबराते हुए स्टूडियो के अन्दर भागीं और देखती हैं कि यह शख्स वहां भी उनके पीछे ही आ रहा है.
यह देखकर उन्होंने स्टूडियो में पहले से ही मौजूद सिंगर खेमचंद्र को सारी बात घबराते हुए बताई, जिसपर हंसते हुए खेमचंद्र ने कहा कि, ‘जो शख्स आपके पीछे आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि अशोक कुमार के भाई किशोर कुमार हैं. कहते हैं इसके बाद लता मंगेशकर की जान में जान आई. लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गाये चर्चित गानों में - भीगी-भीगी रातों में, क्या यही प्यार है, आपकी आंखों में कुछ, गाता रहे मेरा दिल आदि शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

