Lata Mangeshkar Health Update: बॉलीवुड की दिग्गज पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर सीने में संक्रमण के कारण अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. गायिका को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


उनके परिवार ने गुरुवार को कहा, "लता दी की हालत स्थिर है वह पहले से बेहतर है. उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. प्रार्थना करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. हम उनके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें घर ले जा सकें. हमारे साथ खड़े रहने के लिए और हमारी निजता को बनाए रखने के लिए शुक्रिया."


भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर फिलहाल आईसीयू में ही भर्ती हैं. गायिका डॉक्टरों की लगातार निगरानी में हैं. पारिवारिक सूत्र ने दावा किया है कि लता मंगेशकर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.


एबीपी न्यूज़ को लता मंगेशकर परिवार की भतीजी रचना ने बताया कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और वो अच्छे से रेस्पॉन्ड कर रही हैं. उनके डिस्चार्ज संबंधी पूछे गये सवाल के जवाब में रचना ने कहा कि फिलहाल हम इस बारे में सोच भी‌ नहीं रहे हैं और हम उनके‌ पूरी तरह से ठीक होने‌ इंतजार करेंगे.


इस बीच, एबीपी न्यूज़‌ को पता चला है लता मंगेशकर को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ वक्त लग सकता है और ऐसे में उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है. इस सबके बीच, करीबी लोगों का ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर का हाल-चाल जानने का सिलसिला जारी‌ है.


यहां पढ़ें


Lata Mangeshkar की कहानी सितारों की जुबानी


लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर रखा कदम, चंद घटों में ही फॉलोवर्स की संख्या हुई इतनी


लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा- आपके आने से भारत की छवि बदली