Lata Mangeshkar First Death Anniversary: संगीत की दुनिया की महारथी रहीं सिंगर लता मंगेशकर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं रहीं. अपनी सुरीली आवाज से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने दशकों तक हर किसी का मनोरंजन किया. बीते साल 6 फरवरी यानी आज के दिन लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में आज हर कोई लता मंगेशकर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर सुरों की कोकिला को याद कर रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसके साथ ही हम आपको लता से जुड़ी अनसुनी बाते भी बताने जा रहे हैं.
लता मंगेशकर की अनसुनी बातें
बहुत कम लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर ने एक सिंगर के अलावा बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है. जिसमें पाहिली मंगलागौर और जीवन यात्रा जैसी कई फिल्में शामिल रहीं. इतना ही नहीं लता मंगेशकर को पहला ब्रेक एक्टिंग के लिए मिला था न की सिंगिंग के लिए. वहीं लता मंगेशकर का असली नाम हेमा था, जो कि उनके पेरेंट्स ने रखा था. दिग्गज सिंगर रहे किशोर कुमार ने भी लता मंगेशकर के कंपोज किए गानों को अपनी मधुर आवाज में गाया था. बता दें कि सिंगिंग के अलावा लता मंगेशकर को फोटो क्लिक कराने का भी काफी शौक था.
इन सेलेब्स ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनको याद किया है. विशाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- यूनिवर्स की आवाज बीते साल आज के ही दिन. यूनिवर्स में ही लौट गई थी. विशाल ददलानी के अलावा भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निराहुआ ने लता मंगेशकर को श्रंद्धाजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि- मां सरस्वती की सत सत साधिका, सुरों की कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर को पहली पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. इसके अलावा सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मुंबई के बीच पर लता मंगेशकर का चित्र बनाकार उन्हें खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है.