आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत का सफर हमेशा के लिए खत्म हो गया. दो दिनों तक चले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस बीच टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जहां पूरी तरह फ्लॉप रहा तो वहीं मिडल ऑर्डर भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाया और एक - एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन जाने लगे. लेकिन धोनी जैसे ही क्रीज पर आए उन्होंने भारतीय फैंस को एक उम्मीद दिलाई कि वो मैच का रूख पलट सकते हैं. लेकिन अब धोनी को लेकर कई फैंस ये कह रहे हैं कि उन्हें अब क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए. इस बीच देश की जानी- मानी लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर ने ट्विटर पर धोनी के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है और उनका बचाव किया है.





दरअसल धोनी को उनकी धीमी पारी के चलते कई दिनों से ट्रोल किया जा रहा था और ये कहा जा रहा था कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. कल के मैच में धोनी ने 50 रन की पारी जरूर खेली लेकिन वो थोड़ी धीमी थी. इस बीच अब लता मंगेशकर ने धोनी का बचाव करते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि वो रिटायर न हो.


लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा, '' नमस्कार एमएस धोनी जी. आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और आपसे मैं अनुरोध करती हूं कि आप रिटायरमेंट का विचार भी अपने मन में मत लाइए.''


भारत को हराते ही न्यूजीलैंड अब फाइनल में पहुंच चुका है. आज वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. इस बीच जो टीम आज जीतेगी वो 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.