These Top Songs Lata Mangeshkar Sang For Rekha: स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर हमेशा से अपनी सुरीली आवाज के लिए लोगों का प्यार पाती रही हैं. बॉलीवुड सिनेमा में हर दूसरी एक्ट्रेस चाहती थी कि लता जी उनकी आवाज बनें. लेकिन बेहद गिनी चुनी एक्ट्रेसेज को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनमें से एक नाम रेखा का भी था. रेखा के कई सुपरहिट गाने के पीछे लता जी की आवाज गूंजी है. लता जी के साथ रेखा बेहद प्यारी बॉन्डिंग शेयर करती थीं. लता मंगेशकर के गानों की वजह से रेखा इंडस्ट्री में  छा गई थीं. दोनों ही एक-दूसरे की बहुत बड़ी फैन थीं. ऐसे में इस रिपोर्ट में देखिए रेखा के उन सुपरहिट गानों का कलेक्शन जिसमें लता जी की आवाज सुनने को मिली है.


1.देखा एक ख्वाब (Dekha Ek Khwab)



2. हो परदेसिया (Ho Pardesia)



3.चंदा देखे चंदा (Chanda dekhe Chanda)



4. मन क्यूं बहका रे बहका आधी रात को (Mann Kyoon Behka Re Behka Aadhi Raat Ko)



5. परदेसिया ये सच है पिया (Pardesiya Yeh Sach Hai Piya)



रेखा के लिए गाए इन सुपरहिट गाने में लता की सुरीली आवाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सिर्फ रेखा ही नहीं बॉलीवुड की कई नामी एक्ट्रेस के हिट सॉन्ग के पीछे लता जी की ही आवाज़ गूंजी है. माधुरी (Madhuri Dixit), साधना (Sadhana), कैटरीना (Katrina Kaif), मधुबाला (Madhubala) और काजोल (Kajol) के अलावा भी लता जी ने कई और एक्ट्रेस के करियर में हिट सॉन्ग दिए हैं.


Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख


Lata Mangeshkar Passes Away: 'मुगल ए आजम' के गानों से कम नहीं थी लता मंगेशकर की पॉपुलैरिटी, हर दशक में गाए हैं सुपरहिट गाने