लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, 6 डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही हैं इलाज
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, "लता दीदी की सेहत में आज काफी सुधार है." हालांकि वो अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं. इस बीच दुनिया भर से उनके प्रशंसकों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए खूब दुआएं मांगी जिनमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हेमा मालिनी और शबाना आजमी भी शामिल हैं.
28 सितंबर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया. साल 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने 36 से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं.
एबीपी न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 डॉक्टरों और 4 नर्सों की टीम बारी-बारी से चौबीसों घंटे लता मंगेशकर के इलाज और उन्हें फिर से स्वस्थ करने में लगी हुई है.
बता दें कि 90 साल की स्वर कोकिला और भारत रत्न से नवाजी जा चुकी लता मंगेशकर को सांस लेने में गहरी तकलीफ, सीने में गहरे संक्रमण और निमोनिया के चलते सोमवार की रात 1.30 बजे दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां पढ़ें Lata Mangeshkar की कहानी सितारों की जुबानी लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर रखा कदम, चंद घटों में ही फॉलोवर्स की संख्या हुई इतनी लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा- आपके आने से भारत की छवि बदली