मुंबई: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब भी आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. 90 साल की लता मंगेशकर बीते एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं.

अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनकी हालत अब भी स्थिर है. वह अब भी आईसीयू में है. उनकी हालत बेहतर हो रही है. हम आपसे परिवार की निजता का खयाल रखने का आग्रह करते हैं.’’


House Arrest Review: दिलचस्प कॉन्सेप्ट और ठीक ठाक अभिनय पर भारी पड़ी खराब 'ट्रीटमेंट'



सूत्र ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है या नहीं. लता मंगेशकर रविवार रात से वेंटिलेटर पर थीं.



मंगेशकर की भांजी रचना शाह ने कहा कि गायिका की हालत में सुधार हो रहा है. शाह ने कहा, ‘‘ दीदी की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है. भगवान की दया है. प्रार्थना और प्रियजन फरिश्तों की तरह हैं. मैं उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम हैं.’’


जानें कौन हैं तानाजी मालुसरे जिन पर बन रही फिल्म में अजय देवगन निभा रहे हैं मुख्य भूमिका


सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है. वो भारतीय सिनेमा के महानतम गायकों में एक मानी जाती हैं. उन्हें 2001 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला था.