Lata Mangeshkar Health Update: जानी-मानी गायिका और स्वर कोकिला के नाम से जाने जानी वाली 90 वर्षीय लता मंगेशकर की हालत में पहले से मामूली सुधार की जानकारी एबीपी न्यूज़ को मिली है. अस्पताल के एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी की लता मंगेशकर की नाजुक हालत और उमकी उम्र को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और पहले के मुक़ाबले उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा गया है.


सांस लेने में गहरी तकलीफ, सीने गहरे संक्रमण और निमोनिया की वजह से लता मंगेशकर को सोमवार की रात 1.30 बजे दक्षिण मुम्बई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर के डिस्चार्ज के सवाल पर सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लता मंगेशकर की नाजुक हालत को देखते हुए फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है और डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ करने की है.


इस बीच, लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से आज भी एक बयान जारी कर बताया गया कि लताजी की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, इससे पहले लता की पीआर टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है. बयान में कहा गया,‘‘ उनके पैरामीटर्स अच्छे हैं. सच कहें तो उन्होंने बहुत ही अच्छी लड़ाई लड़ी और वह उबर रही हैं. एक गायिका होने की वजह से उनके फेफड़ों की क्षमता ने मददगार रही है. वह सच में एक योद्धा हैं. जब लता जी को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और वह घर वापस आएंगी तो हम सब को इसकी जानकारी देंगे. (हम) अनुरोध करते हैं कि हम फिलहाल उनके परिवार को वह दें जिसका वह हकदार है.’’


हिंदी, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गीतों को अपनी आवाज दे चुकीं लता मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’’ रिकॉर्ड किया था जो 30 मार्च को रिलीज हुआ था. उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था.