मुंबई: स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अब भी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है. अस्पताल के सूत्रों ने सोमवार को ये बात कही. 90 साल की लता मंगेशकर को सांस में दिक्कत के चलते पिछले हफ्ते यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


अस्पताल के एक भीतरी सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनके (मंगेशकर) स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है. वह अब भी अस्पताल के आईसीयू में हैं.’’



सूत्र ने बताया कि वह रविवार रात तक वेंटिलेटर पर ही थीं, लेकिन सूत्र यह पुष्टि नहीं कर सका कि स्वर सम्राज्ञी अब भी वेंटिलेटर पर हैं या नहीं. सुप्रसिद्ध गायिका की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने कहा कि वे डॉक्टरों द्वारा उन्हें (लता मंगेशकर) छुट्टी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.


उषा मंगेशकर ने कहा, ‘‘उनके (लता) स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वह अब भी अस्पताल में हैं और डॉक्टर जब हमसे उन्हें घर ले जाने के लिए कहेंगे तो हम उन्हें घर ले जाएंगे.’’


First Look: 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज, पगड़ी बांधे आए नजर


सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है. लता मंगेशकर भारतीय सिनेमा के महानतम गायकों में एक मानी जाती हैं. उन्हें 2001 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला था.


Good Newwz Trailer Launch: Akshay Kumar समेत फिल्म के सभी सितारों ने शेयर की मजेदार बातें