(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lata Mangeshkar Health Update: 8 दिनों से आईसीयू में हैं लता मंगेशकर, किसी को मिलने की नहीं है इजाज़त, जानें अब कैसी है तबीयत?
कोरोना से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से अब तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वो अभी भी आईसीयू में ही हैं.
Lata Mangeshkar Health Update Today: 9 जनवरी से स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) मुंबई के अस्पताल में एडमिट है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से अब तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वो अभी भी आईसीयू में ही हैं. ऐसे में उनके प्रशंसक उनकी तबीयत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. चलिए बताते हैं अब कैसा है लता मंगेशकर का स्वास्थ्य (Lata Mangeshkar Health) और उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी.
अभी आईसीयू में रहेंगीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar is in ICU)
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा जब तक वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जातीं. फिलहाल वो वैसी ही हैं जैसा उन्हें एडमिट कराया गया था. उनकी उम्र भी ज्यादा है ऐसे में उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. उनकी हालत में सुधार होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. फिलहाल उन्हें काफी देखभाल की जरूरत है.
Singer Lata Mangeshkar needs care, which is why she'll remain under doctors' supervision in ICU for a few more days. Her condition is the same as before; no one's allowed to meet her yet: Dr Pratit Samdani, who's treating her at Mumbai's Breach Candy Hospital
— ANI (@ANI) January 16, 2022
(file photo) pic.twitter.com/4vMPWxmkr1
8 दिनों से एडमिट हैं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को तबीयत खराब होने के बाद 9 जनवरी को अस्पताल लाया गया था. उन्हें निमोनिया है. और साथ साथ ही उनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी. जिसके बाद से ही वो आईसीयू में डॉक्टर्स के पैनल की निगरानी में है. वहीं खबर ये भी है कि खुद लता मंगेशकर नहीं चाहतीं कि उनकी सेहत के बारे में लोगों को बताया जाए. उनकी उम्र 92 साल है और ये भी एक चिंता का विषय है ऐसे में डॉक्टर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते. लता मंगेशकर को भारत में स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. अपने करियर में उन्होंने अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना फैन बना लिया था और आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं. यही कारण है कि लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और बाहर हजारों हाथ दुआओं में उठे हैं और दुआ यहीं कि जल्द से जल्द प्यारी लता दीदी ठीक हो जाएं.
ये भी पढ़ेंः