Lata Mangeshkar last Post: लता मंगेशकर ने आखिरी बार पोस्ट किया था ये वीडियो, पिता को याद कर हुईं थीं इमोशनल
Lata Mangeshkar Social Media: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती थीं. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उनके पिता के नाम था.
Lata Mangeshkar Post: अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब इस दुनिया से जा चुकी हैं. हर दशक में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं लता मंगशेकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. लता दीदी के जाने से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है. लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. वह फैंस के साथ पुरानी यादें ताजा करती रहती थीं. लता दीदी ने नए साल के मौके पर अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था. जिसे देखकर अब सबकी आंखें नम हो रही हैं.
लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थीं. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो गया था. मगर शनिवार को फिर तबीयत खराब होने की वजह से वह वेंटिलेटर पर चली गई थीं. लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपने पिता के लिए शेयर किया था. वह अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के काफी करीब थीं.
View this post on Instagram
पुराना वीडियो किया था शेयर
लता मंगेशकर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने पिता को याद करके इमोशनल होती नजर आ रही हैं. वह वीडियो में कहती हैं- मेरे पूज्य पिताजी इतनी बड़ी दुनिया में हमें अकेला छोड़कर चले गए. लेकिन मैंने हमेशा उन्हें अपने पास ही पाया है. कई बार मुझे ऐसा लगा कि वो मेरे पास बैठे हैं, मुझे गाना सिखा रहे हैं. अगर मुझे किसी बात का डर लगता था तो मुझे लगता था कि वो मेरे सिर पर हाथ रखकर कह रहे हैं कि डरो मत बेटा, मैं हूं. इसी तरह हमारे पचास वर्ष गुजरे हैं. अगर वो मेरे पास नहीं होते तो सोचिए मुझ जैसी बहुत ही छोटी सी गायिका क्या उसे इतनी शौहरत, इज्जत मिलती? मुझे नहीं लगता. ये उनका आशीर्वाद है जो मुझे इतना नाम मिला है.
आपको बता दें लता मंगेशकर अपने पिता के बहुत करीब थीं. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था. घर की बड़ी संतान होने की वजह से सभी का भार लता मंगेशकर के कंधों पर आ गया था. उन्होंने 13 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Bhojpuri Songs: भोजपुरी के इन गानों ने सफलता के गाड़े थे झंडे, लता मंगेशकर ने दी थी अपनी आवाज
वक़्त के सितम, कम हसीं नहीं, आज हैं यहां, कल कहीं नहीं- ज़हर दिए जाने पर भी चुप रहीं थीं लता दीदी