लता मंगेशकर की बहन ने अपनी किताब 'दीदी और मैं' का विमोचन किया
भारत-कोकिला लता मंगेशकर की बहन मीना मंगेशकर खादीकर की लिखी किताब 'दीदी और मैं' का विमोचन यहां रविवार को नवरात्र के पहले दिन बड़ी बहन लता ने किया.
भारत-कोकिला लता मंगेशकर की बहन मीना मंगेशकर खादीकर की लिखी किताब 'दीदी और मैं' रविवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च की है. मीना लचा मंगेशकर की छोटी बहन हैं. इस किताब में दोनों बहनों के बीच प्रेम और दोनों के जीवन से जुड़ीं खूबसूरत यादों का जिक्र किया गया है. इस किताब का विमोचन लता के 90वें जन्मदिन के अगले दिन हुआ है.
लता ने अपनी छोटी बहन मीना की लिखी किताब के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया. इस किताब की भूमिका अमिताभ बच्चन ने लिखी है.
इसके साथ ही आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में गायिका को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे. उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.
Tune-in to this month’s #MannKiBaat. https://t.co/aWdFG8aYdN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2019
पीएम मोदी ने बताया कि शुभकामनाएं देने और प्रणाम करने के लिए उन्होंने अमेरिका जाने से पहले ही गायिका को फोन कर दिया था.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा. हम सभी हिंदुस्तानी उनका (गायिका) बेहद सम्मान करते हैं. वह उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं. लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो गई.’’
GQ Awards: पत्नी के साथ पहुंचे आयुष्मान खुराना, तो एक से एक हॉट में नजर आईं ये एक्ट्रेसेस