स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर छा गई थी. लता मंगेशकर का इस साल 6 फरवरी को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और कोरोना से संक्रमित थी. लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थीं. वह अपने करियर के पुराने किस्से और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. अब लता मंगेशकर के जाने के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं.


लता मंगेशकर के निधन के बाद भी उनके अकाउंट को फैंस के लिए एक्टिव रखा गया है. उनके निधन के बाद पहली बार उमके अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो एक स्टेज शो का है. जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं. 






फैंस हुए इमोशनल
लता मंगेशकर के अकाउंट से शेयर किए वीडियो में लिखा गया-वो आवाज, वो ऑरा, वो सादगी और वो मुस्कुराहट हमेशा रहेगी. लता मंगेशकर का ये वीडियो देखकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं. वह वीडियो शेयर करने वालों को शुक्रिया कह रहे हैं. एक फैन ने लिखा-उनकी जगह ये किसने पोस्ट किया है? एक पल के लिए लगा ये उन्होंने खुद पोस्ट किया है.


एक फैन ने लिखा-जो भी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडिल कर रहा है उसका शुक्रिया. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. मिस यू लता दी.


आपको बता दें लता मंगेशकर ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, गुजराती और बंगाली समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने अपने करियर में हजारों गाने गाए हैं. जिसके लिए उन्हें भारत रत्न से लेकर दादा साहेब फाल्के तक कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.


ये भी पढ़ें: ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हुए वरुण धवन ! बॉलीवुड एक्टर बोले- कुछ बड़ा और मजेदार आ रहा है'


अनुपमा से नाराज हुआ अनुज ! हाथ जोड़ते-कान पकड़ते माफी मांगती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां जानें माजरा