Kajol के इन गानों को Lata Mangeshkar ने बना दिया सुपरहिट, आज भी ख़ुद को खुशनसीब मानती हैं एक्ट्रेस
Lata Mangeshkar Passes Away : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख़सत हो गईं. लता दीदी के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है
Lata Mangeshkar Kajol Songs : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख़सत हो गईं. लता दीदी के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी से लेकर फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारे आज लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भावुक हो रहे हैं.
भारतीय सिनेमा के इतिहास में लता मंगेशकर की आवाज़ का जो योगदान रहा है वो कभी भुलाया नहीं जाएगा. 13 साल की उम्र में गायकी की शुरुआत करने वाली लता दीदी ने अपनी आवाज़ के अभिनेत्रियों को स्टार बना दिया. लता मंगेशकर ने पुरानी ज़माने हीरोइन मधुबाला, श्रीदेवी से लेकर माधुरी, काजोल और आज के ज़माने की ना जाने कितनी ही अभिनेत्रियों को अपनी आवाज़ दी और उनके गाने हिट करवाए.
कुछ साल पहले एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था वो ख़ुद खशनसीब मानती हैं कि लता मंगेशकर ने उनके गानों वो आवाज़ दी है. बताते चलें कि लता ताई ने काजोल के कई सुपरहिट गाने गाए हैं जैसे, 'होठों पे बस तेरा नाम है' 'मेरे ख्वाबों में जो आए' 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' 'ज़रा सा झूम लूं मैं' 'आवाज़ दो हमको' 'मेहंदी लगाके रखना' वगैरा वगैरा. देखें उन गानों की एक झलक.
आपको बता दें कि लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो गया था. मगर शनिवार को फिर तबीयत खराब होने की वजह से वह वेंटिलेटर पर चली गई थीं. जिसके बाद आज लता दीदी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.
Lata Mangeshkar: इस सुपरहिट हिरोइन के गानों को लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया