(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यादों में लताः Smita Patil की भी आवाज बनीं Lata Mangeshkar, गाए ये बेहतरीन नगमे
Smita Patil के लिए लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कई गाने गाए जो सभी एक से बढ़कर एक रहे. चूंकि आज लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं ऐसे में ये नगमे ही हैं जो हमें उनसे जोड़े रखे हैं.
Smita Patil Song Sung by Lata Mangeshkar: स्मिता पाटिल (Smita Patil) की अदाकारी में जादू था. वो जिस गहराई से किरदार में उतर जाती थीं वो बात कम ही फ़नकारों में होती है और स्मिता पाटिल उन्हीं में से एक थीं. नमक हलाल (Namak Halaal), मिर्च मसाला (Mirch Masala), वारिस (Waaris), आखिर क्यों (Aakhir Kyon), अमृत (Amrit), आक्रोश (Akrosh), बाज़ार ये वो फिल्में हैं जिनमें स्मिता पाटिल की गजब अदाकारी दिखती है. जितनी ये फिल्में हिट रहीं उतने ही हिट रहे स्मिता पाटिल (Smita patil) पर फिल्माए गए गाने और ये गाने तब और भी खास बन गए जब इन्हें स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी सुरों, लय और ताल से सजाया.
स्मिता पाटिल (Smita Patil) के लिए लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कई गाने गाए जो सभी एक से बढ़कर एक रहे. चूंकि आज लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं ऐसे में ये नगमे ही हैं जो हमें उनसे जोड़े रखे हैं. तो चलिए सुनाते हैं कुछ चुनिंदा वही हसीन नगमे.
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो (Aakhir Kyon)- 1985 में रिलीज स्मिता पाटिल की आखिर क्यों उनकी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में स्मिता के साथ राजेश खन्ना, राकेश रोशन और टीना मुनिम भी थीं. फिल्म रिश्तों के उलझेपन पर बनी थी. यूं तो फिल्म के सभी गाने हिट थे लेकिन “दुश्मन ना करे दोस्त ने वो” गाना खूब चला. आज भी दोस्तों की बेफवाई पर ये गाना बरबस ही जुबां पर आ जाता है.
शाम हुई चढ़ आई रे बदरिया (Aakhir Kyon)– आखिर क्यों फिल्म का ही एक और गाना बेहद खूबसूरत है जिसे आवाज दी लता मंगेषकर ने ही. गाना लिखा ही खूबसूरती से गया था और इसे जब लता मंगेशकर की आवाज मिली तो फिर सोने पे सुहागा हो गया.
जनम जनम का साथ है (Bheegi Palkein)– राज बब्बर और स्मिता पाटिल जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई जिसका ये रोमांटिक ट्रैक काफी पसंद किया गया. लता मंगेशकर के गाए बेहतरीन गानों में इसे शामिल किया जाता है और आज भी उस दौर के लोग इस गाने गुनगुना देते हैं.
हमने सनम को ख़त लिखा (Shakti)– शक्ति फिल्म का बेहद प्यारा गाना जिसमें अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल नजर आए थे. उस दौर के रोमांटिक गानों में इसकी गिनती होती है. और लता मंगेशकर के गाए खूबसूरत नगीनों में ये जरूर शामिल है.
जाने कैसे कब कहां (Shakti)– अमिताभ बच्चन के साथ स्मिता पाटिल की जोड़ी खूब जमी. दोनों को पर्दे पर खूब पसंद किया गया और इन दोनों का ये गाना भी. शक्ति फिल्म का ये गाना वाकई खूबसूरत है जिसे सुनकर आपका भी दिन बन जाएगा.