लता मंगेशकर देंगी पुलवामा के शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मदद
अपने पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की77 वीं पुण्यतिथी के विशेष मौके पर जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 40 से ज्यादा जवानों के परिवारवालों को मदद स्वरूप एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
मुंबई: अपने पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की77 वीं पुण्यतिथी के विशेष मौके पर जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 40 से ज्यादा जवानों के परिवारवालों को मदद स्वरूप एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. गौरतलब है ये राशि लता मंगेशकर स्वयं अपने निजी अकाउंट से देंगी. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पुरस्कारों ऐलान के वक्त ये जानकारी वक्त मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के पोते आदिनाथ मंगेशकर ने दी. इसके अलावा, मंगेशकर अपनी तरफ़ 11 लाख रुपये का दान भी देगा. इससे जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद लता मंगेशकर मौजूद नहीं थीं, मगर उनकी बहन ऊषा मंगेशकर और भाई हृदयनाथ मंगेशकर मौजूद थे.
प्लेन के दरवाजे पर ब्वॉयफ्रेंड संग लिप लॉक करती दिखीं काइली जेनर, खूब वायरल है तस्वीर
बता दें कि है कि दान की गई ये तमाम राशि भारत के गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले संगठन 'भारत के वीर' को दी जाएगी. इस समारोह में सीआरपीएफ को भी विशेष रूप से दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे सीआरपीएफ के डायरेक्टरेट जनरल विजय कुमार.
समंदर किनारे एमी जैक्सन ने बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सामने आया खूबसूरत वीडियो
जाने-माने लेखक सलीम (जावेद) को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफटाइम पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा जाएगा, तो वहीं अपने जमाने की मशहूर डांसर और सलीम की दूसरी पत्नी हेलन को हिंदी सिनेमा में अभिनय के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान देने के लिए लाइफटाइम अवॉर्ड दिया जाएगा. मशहूर फिल्म मधुर भंडारकर को भी सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योदगान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ये फोटो हो रही है खूब वायरल, 20 साल पुरानी है ये तस्वीर
इस साल संगीत और कला के क्षेत्र में जानी-मानी शास्त्रीय नृत्यांगना श्रीमती सुचेता भिड़े-छापेकर को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा, साहित्य के क्षेत्र में श्री वसंत वागाजी डहाके को वागविलासिनी पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा, भद्रकाली प्रोडक्शन्स के 'सोयारे सकाल' नाटक को साल के श्रेष्ठ नाटक के तौर पर मोहन वाघ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तालयोगी आश्रम के पंडित सुरेश तलवलकर को आनंदमयी पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
BUZZ: दिशा पाटनी को रिप्लेस कर विराट कोहली के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी सारा अली खान
बता दें कि यह पुरस्कार समारोह 24 अप्रैल को मुंबई के णषमुखानंद हॉल में होगा और आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और सभी विजेताओं को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे.
इस बोल्ड अभिनेत्री ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात