एक्सप्लोरर
Advertisement
पुलवामा हमला: भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देंगी लता मंगेशकर
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए भारतीय सेना को एक करोड़ रुपये दान करेंगी. यह बात लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने एक बयान में कही.
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए भारतीय सेना को एक करोड़ रुपये दान करेंगी. यह बात लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ ने एक बयान में कही. हृदयनाथ ने घोषणा की कि दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट भी पांच लाख रुपये दान देगा.
हृदयनाथ ने कहा, ‘‘हम उन्हें सलाम करते हैं जो हमारे कल्याण के लिए सीमाओं पर खड़े होते हैं. यह हमारा विनम्र योगदान है.’’ चेक मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा जिसका आयोजन 24 अप्रैल को मुम्बई में शनमुखानंद हॉल में किया जाएगा.
Kesari का ट्रेलर देख कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन, बोले- वापस आ गया एक्शन किंग
सिर्फ लता मंगेशकर ही नहीं बल्कि उनसे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए आर्थक मदद भेज चुके हैं. इस कड़ी में सबसे पहले नाम है अमिताभ बच्चन का. अमिताभ बच्चन ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान कर चुके हैं. 2 करोड़ रुपये की सहायता अमिताभ बच्चन का ऐलान किया था.
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नियों के लिए 3 लाख रुपये दिए हैं. सिपाहियों के सपोर्ट में आवाज उठाने वाले अक्षय ने इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया था.
शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए दिग्गज सितारे, जानें किसने कितना डोनेट
गत 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा अपना वाहन सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. उक्त हमला सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था जो जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion