Lata Mangeshkar Health Update: आठवें दिन भी कोरोना संक्रमित गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज जारी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए लता मंगेशकर के इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा कि फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही हैं. 


एबीपी न्यूज़ से डॉक्टर प्रतीत समतानी ने कहा, "लता मंगेशकर का फिलहाल आईसीयू में ही इलाज चल रहा है और वो अंडर ऑब्जर्वेशन हैं. उनकी उम्र और तबीयत को देखते हुए वो कितने दिनों तक अस्पताल में रहेंगी, फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है."


उन्होंने‌ आगे, "किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा मैं लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकता हूं." लता मंगेशकर की हालत नाजुक होने की अटकलों के बीच जब एबीपी न्यूज़ ने डॉ. समदानी से पूछा कि क्या लता दीदी क्रिटिल हैं, इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. जो कुछ भी मुझे कहना था, वो मैंने आपको बता दिया है."


इस बीच, लता मंगेशकर के परिवार के एक करीबी सदस्य ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "लता दीदी की तबीयत स्थिर और पहले से बेहतर है."


'तेरी मां बेवकूफ' Karan Kundraa ने Pratik की मां के लिए कहे अपशब्द तो भड़के स्टार्स, सुनाई खरी-खोटी


92 साल की लता मंगेशकर को 8-9 जनवरी की दरमियानी रात को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उस वक्त डॉ. प्रतीत समदानी ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि लता मंगेशकर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है जिसे 'कोविड निमोनिया' भी कहते हैं.


इस बुधवार को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने कहा था कि लता दीदी की तबीयत में सुधार हुआ है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. उषा मंगेशकर ने कहा था, "लता मंगेशकर की हालत खतरे से बाहर है."


Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, खास फोटो शेयर कर कही दिल की बात