Lata Mangeshkar Marriage : इस मशहूर गायक और एक्टर से शादी करना चाहती थीं लता मंगेशकर, कहा था 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा'
Lata Mangeshkar Marriage Story : दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की जिंदगी से जुड़े इतने किस्से कहानियां हैं जिन्हें जानने बैठो तो शायद कई दिन निकल जाएं
![Lata Mangeshkar Marriage : इस मशहूर गायक और एक्टर से शादी करना चाहती थीं लता मंगेशकर, कहा था 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा' Lata Mangeshkar Wanted To Marry With Famous Singer and Actor KL sehgal Lata Mangeshkar Marriage : इस मशहूर गायक और एक्टर से शादी करना चाहती थीं लता मंगेशकर, कहा था 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/afb216707f8767be6fcc0f9813a8af92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lata Mangeshkar Marriage: दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की जिंदगी से जुड़े इतने किस्से कहानियां हैं जिन्हें जानने बैठो तो शायद कई दिन निकल जाएं. ऐसा ही एक किस्सा है लता मंगेशकर की शादी का. ये बात तो हर कोई जानता है कि लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की, ताउम्र वो कुंवारी ही रहीं और गायकी की उनकी पहली मुहब्बत रही. लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे जाने माने सिंगर और अभिनेता थे जिन्हें लता दीदी बहुत पसंद करती थी, इतना ही नहीं वो उनसे शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन सिंगर की जीते जी ये मुमकिन ना हो सका.
दरअसल, ये बात उन दिनों की है जब लता मंगेकर बहुत छोटी थीं और अपने पिता के साथ के.एल.सहगल के गाने सुनती थीं. लता ताई , के.एल सहगल के गाने सुनते-सुनते ही अपने पिता के साथ रियाज़ करती थीं. सिंगर की आवाज़ लता मंगेशकर की इतनी पसंद थी कि बड़े होकर उनसे शादी करना चाहती थीं. एक इंटरव्यू में लता ताई ने ख़ुद इस बात का जिक्र भी किया था.
सिंगर ने कहा था, 'जहां तक मुझे याद है, मैं हमेशा के.एल सहगल से मिलना चाहती थी. मैं कहा करती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो इनसे शादी करूंगी. तब पापा मुझे समझाते थे कि जब तुम शादी करने उम्र में आ जाओगी तब तक सहगल साहब बूढ़े हो चुके होंगे.' दुख की बात ये रही कि लता मंगेशकर कभी के.एल. सहगल से मिल तक नहीं पाईं. सिंगर ने कहा था 'मुझे हमेशा हमेशा इस बात का दुख रहेगा कि मैं उनसे कभी मिल नहीं पाई. लेकिन बाद में उनके भाई की मदद से मै उनके पत्नी आशाजी और बच्चों से मिली थी जिन्होंने मुझे के.एल सहगल साहब की अंगूठी तोहफे में दी थी'.
View this post on Instagram
कहा जाता है उस दौर में लता मंगेशकर अपने लिए एक रेडियो खरीदकर लाई थीं. जब उन्होंने रेडियो चलाया तो उन्हें के.एल. सहगल के निधन की खबर सुनाई थी. अपने पसंदीदा गायक के निधन की खबर सुन लता दीदी को झटका लगा था जिसके बाद वो रेडियो दुकान पर वापस कर आई थीं.
Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर केवल 1 ही दिन गईं स्कूल, लेकिन 6 यूनिवर्सिटी से मिली डॉक्टरेट की उपाधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)