Lata Mangeshkar on her Stardom: लता मंगेशकर भारत में एक ऐसा नाम है जिन्हें शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. उन्होंने हर भाषा में गाने गाए और उनके पास 30 हजार से ज्यादा गानों का रिकॉर्ड भी है. हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला जैसी कई भाषाओं में लता मंगेशकर ने गाने गाए हैं. 


लता मंगेशकर ने जो लोकप्रियता हासिल की है वो हर सिंगर का सपना होता है. बड़े से बड़े सिंगर लता मंगेशकर को अपना गुरू मानती हैं जिन में अल्का याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति, साधना सरगम, अनुराधा पोडवाल और श्रेया घोषाल जैसी फीमेल सिंगर शामिल हैं. इतनी लोकप्रियता के बाद भी लता मंगेशकर ऐसा जीवन बाद में कभी नहीं चाहती थीं.


लता मंगेशकर को नहीं पसंद था अपना स्टारडम?


काफी पुराना इंटरव्यू लता मंगेशकर के फैन पेज पर शेयर किया गया है. जिसपर एक वीडियो शेयर किया गया है. उनसे पूछा गया कि अगर आपको अगला जन्म मिला तो आप क्या बनना चाहेंगी? या फिर लता मंगेशकर ही बनना चाहेंगी? इसका जवाब आप वीडियो में देख सकते हैं कि लता मंगेशकर हंसते हुए कितनी बड़ी बात कही थी.






लता मंगेशकर कहती हैं, 'मुझे अगला जन्म ना मिले तो अच्छा है. लेकिन अगर अगला जन्म मेरा हुआ भी तो मैं लता मंगेशकर नहीं बनना चाहूंगी.' इसपर सवाल किया जाता है, 'ऐसा क्यों?' तो लता मंगेशकर हंसते हुए जवाब देती हैं, 'लता मंगेशकर की जो तकलीफें हैं वो उसको ही पता हैं.'


लता मंगेशकर से हर कोई वाकिफ है. लोगों ने उनके सुपर-डूपर हिट गाने सुने हैं. उन्हें शुरुआती करियर में कुछ मराठी फिल्मों में अभिनय करते भी देखा गया होगा लेकिन उनकी लाइफ में बहुत सी परेशानियां थी ये शायद ही किसी को पता हो.


कौन थीं लता मंगेशकर?


28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर एक मराठी परिवार से बिलॉन्ग करती थीं. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी और कोणकनी क्लासिक सिंगर थे जो थिएटर एक्टर भी थे. लता मंगेशकर की तीन छोटी बहने और एक छोटा भाई हैं. लता मंगेशकर सबसे बड़ी थीं और जब उनकी 13 साल की उम्र में पिता का देहांत हो गया तब घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई.


13 साल की उम्र में लता मंगेशकर का संघर्ष शुरू हो गया और घर चलाने के लिए वो कुछ मराठी फिल्मों में गाने लगी थीं. 1945 में वो मुंबई आ गई थीं और साल 1946 में उन्होंने पहला गाना गाया. इसके बाद बैक टू बैक गाने गाए, करियर बनाया, भाई-बहनों का करियर बनाया, उनकी शादी करवाई और खुद जिम्मेदारी निभाते-निभाते अकेले रह गईं. 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें: Hardik Pandya की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ क्या है? तलाक के बाद कैसे चलेगा खर्च? जानें