मुम्बई: सांस लेने, छाती में गहरे संक्रमण और निमोनिया के चलते सोमवार की रात को संजीदा हालत में दक्षिण मुम्बई के अस्पताल ब्रीच कैंडी में भर्ती कराई गयीं भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर फिलहाल आईसीयू में ही भर्ती हैं. गायिका डॉक्टरों की लगातार निगरानी में हैं. पारिवारिक सूत्र ने दावा किया है कि लता मंगेशकर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.
एबीपी न्यूज़ को लता मंगेशकर परिवार की भतीजी रचना ने बताया कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है और वो अच्छे से रेस्पॉन्ड कर रही हैं. उनके डिस्चार्ज संबंधी पूछे गये सवाल के जवाब में रचना ने कहा कि फिलहाल हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं और हम उनके पूरी तरह से ठीक होने इंतजार करेंगे.
इस बीच, एबीपी न्यूज़ को पता चला है लता मंगेशकर को पूरी तरह से ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है और ऐसे में उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है. इस सबके बीच, करीबी लोगों का ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर का हाल-चाल जानने का सिलसिला जारी है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगी लता मंगेशकर, डिस्चार्ज होने में लग सकता है वक्त
रवि जैन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Nov 2019 09:44 PM (IST)
संजीदा हालत में दक्षिण मुम्बई के अस्पताल ब्रीच कैंडी में भर्ती कराई गयीं भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर फिलहाल आईसीयू में ही भर्ती हैं. गायिका डॉक्टरों की लगातार निगरानी में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -