आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हुआ दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, जानें- कितने करोड़ में बिका
Dilip Kumar Bunglow Sold: दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल वाला बंगला मोटी रकम में बिक गया है. इस बंगले को एक्टर ने साल 1953 में खरीदा था.
![आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हुआ दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, जानें- कितने करोड़ में बिका late actor Dilip Kumar Pali Hill bungalow converted into a luxurious apartment sold for Rs 172 crore आलीशान अपार्टमेंट में तब्दील हुआ दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, जानें- कितने करोड़ में बिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/8310301710c815501132a0dfe3f44bb31721987941607209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar Bunglow Sold: दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले को ध्वस्त कर एक आलीशान हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में तब्दील किया गया था. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस इस बंगले में बने ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट को बेच दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने सी-व्यू बिल्डिंग में 172 करोड़ रुपये में ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट खरीदा है.
172 करोड़ में बिका दिलीप कुमार का बंगला
Zapkey.com द्वारा प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स में, अपार्टमेंट इमारत की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैले हैं. और इसका कार्पेट एरियरा 9527 वर्ग फुट है, और इसकी कीमत 155 करोड़ रुपये है. ट्रिपलएक्स 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट पर बेचा गया, जो इस एरिया सबसे ज्यादा प्रति स्कवायर फुट डील्स में से एक है. लेनदेन के लिए स्टांप शुल्क 9.3 करोड़ रुपये और पंजीकरण शुल्क 30,000 रुपये था
सितंबर 1953 में दिलीप कुमार ने खरीदा था बंगला
2023 में, यह बताया गया था कि ठाणे के अशर ग्रुप ने बंगले के रेनोवेशन की शुरुआत की थी. जिसमें एक शानदार 10-11 मंजिला रेजिडेंशियल एरियार और दिलीप कुमार की याद में एक म्यूजियम भी है. बता दे कि दिग्गज अभिनेता का जुलाई 2021 में निधन हो गया था. कथित तौर पर, दिलीप कुमार ने सितंबर 1953 में अब्दुल लतीफ से बंगला खरीदा था. हालांकि, 1966 में सायरा बानो से शादी के बाद, कुमार कथित तौर पर बंगले से बाहर चले गए और उनके आवास पर रहने लगे.
View this post on Instagram
कानूनी विवाद में भी फंसा था बंगला
बता दें कि दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला कुछ कानूनी विवादों में फंस गया था. परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर कानूनी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उन्होंने संपत्ति पर कब्जा करने के इरादे से ऐसा किया था. हालांकि, 2017 में, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि उन्हें बंगले की चाबियां वापस मिल गई हैं, इस प्रकार विवाद खत्म हो गया था.
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर के साथ दिखीं मलाइका अरोड़ा, मुस्कुराते हुए कपल ने दिया पोज, पैचअप की खबरें, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)