Sushant Singh Rajput Flat Sold: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए भले ही ढाई साल गुजर गए हैं लेकिन आज भी एक्टर फैंस के दिलों में जिंदा हैं. हाल में सुशांत का केस को लेकर कई नये खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल, एक नई जानकारी ये है कि सुशांत के मुंबई वाले घर पर, जहां एक्टर ने आखिरी सांस ली थी वहां जल्द ही एक नया किरायेदार आने वाला है. 


सुशांत के घर को मिला नया किरायेदार
'MS धौनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में अपने लिए एक फ्लैट को किराए पर लिया था, अब खबर है कि, उस घर में जल्द ही नया किरायेदार आ सकता है. एक्टर की मौत के बाद से करीब ढाई साल तक ये बांद्रा वेस्ट में कार्टर रोड पर बना ये आलाीशान घर कथित तौर पर बंद ही है. 


सुशांत के सुसाइड के बाद खाली पड़ा है घर
बता दें कि, साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अचानक बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सनसनी मच गई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया कि, एक्टर ने अपने इसी किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. एक्टर की मौत के बाद से ये लग्जरी घर कथित तौर पर खाली पड़ा है. हालांकि, अब फ्लैट को नया मालिक मिलने वाला है. 
 
इतना होगा सुशांत के घर का किराया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैट के मालिक फिलहाल विदेशों में रहते हैं. उन्होंने इस घर को किसी को किराए देने की योजना बनाई है. कथित तौर पर घर के मालिक इस जगह के लिए एक नया किरायेदार ढूंढ रहे हैं. हालांकि, नये किरायेदार को इस घर का हर महीने लगभग 5 लाख रुपये किराया चुकाना होगा. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि इच्छुक पार्टी घर के मालिक से बातचीत कर रही है और डील जल्द ही फाइल होने की संभावना है. पिछले साल, एक फ्लैट ब्रोकर ने खुलासा किया कि कुछ संभावित किरायेदारों को जगह किराए पर देने से रोक दिया गया था, लेकिन अब लोगों ने इसमें बदलाव करना शुरू कर दिया है, क्योंकि अब एक्टर की मौत को काफी समय हो गया है. 


सुशांत ने तीन साल के लिए किराये पर लिया था घर
बता दें कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने करीब तीन साल के लिए ये फ्लैट किराये पर लिया था और दिसंबर 2022 तक वहां रहने वाले थे. सुशांत अपने फ्लैटमेट्स रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और हाउस हेल्प नीरज और केशव के साथ रहते थे. 


यह भी पढ़ें- EX हसबैंड अरबाज खान के साथ स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले- 'इस रिश्ते को क्या नाम दें'