बॉलीवुड पर राज करने आ रहा है अमरीश पुरी का पोता वर्धन पुरी, डेब्यू फिल्म का ऐलान हुआ
वर्धन पुरी को फिल्ममेकर जयंतीलाल गाडा एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से बड़े पर्दे पर लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरु होगी.
नई दिल्ली: पर्दे पर अपने खूंखार अवतार से सभी को डराने वाले विलने अमरीश पुरी के पोते वर्धन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वर्धन को फिल्ममेकर जयंतीलाल गाडा एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से बड़े पर्दे पर लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरु होगी.
इससे पहले वर्धन यशराज की फिल्म 'इश्कजादे', 'दावत-ए-इश्क' और 'शुद्ध देसी रोमांस' में असिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
अपने डेब्यू को लेकर एक अखबार से बातचीत में वर्धन ने कहा, ''मैं जयंती भाई की ही पीरियड ड्रामा फिल्म में काम करने वाला था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. बाद में उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया. मैंने तुरंत ही इसके लिए हां बोल दिया. इसमें मेरा परफॉर्मेंस ओरिएंटेड रोल है और यह हॉलीवुड फिल्म 'गॉन गर्ल' के जैसी होगी.''
बता दें कि अमरीश पुरी की मौत 2005 में हुई थी और उसी के बाद वर्धन ने एक्टिंग की दुनिया में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया. वर्धन ने बताया, ''दादु मेरे लिए भगवान की तरह है जिनकी मैं पूजा करता हूं. मैं उनके इतने करीब था कि उनके और दादी के बीच में सोता था. जब उनकी मौत हुई तो मेरे लिए वो इतना दुखद था और ऐसा लगा कि जैसे छाते से उसका प्रोटेक्टिव कवर ही हट गया. तभी मैं निर्णय लिया कि अगर मैं कुछ करुंगा तो वो अपने दादा के लिए करुंगा और ये फिल्म उन्हीं के लिए है.''
वर्धन ने एक्टिंग की ट्रेनिंग फिल्ममेकर और राइटर सत्यदेव दूब से ली है जो अमरीश पुरी के भी मेंटर रह चुके हैं. वर्धन ने बताया, ''मुझे राइटिंग और डायरेक्शन में भी दिलचस्पी है लेकिन एक्टिंग से उन्हें प्यार है. शुरु में सत्यजीत दूबे उनसे बैकस्टेज चाय-पानी देने और सफाई का काम कराया करते थे. बाद में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे.''
वर्धन अब तक 90 से ज्यादा नाटकों में काम कर चुके हैं.
आपको याद दिला दें कि अमरीश पुरी बॉलीवुड सिनेमा के उन खलनायकों में से एक थे जिन्हें देखकर लोगों की रुह कांप जाती थी. उनका डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी मशहूर है. फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में अमरीश पुरी का निभाया ये रोल आज तक फिल्म के दीवानों के लिए ताजा ही है. उन्हें फिल्म 'त्रिदेव', 'दामिनी', 'करन-अर्जुन' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है.
अब उनके फैंस को उनके पोते के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है. वर्धन अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. यहां देखें-