बॉलीवुड को शोक: दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि का निधन
गीतांजलि और विनोद खन्ना की शादी 14 सालों तक चल और दोनों ने 1985 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
मुम्बई: दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पहली पत्नी गीतांजलि खन्ना का शनिवार की देर रात को महाराष्ट्र के रायगड जिले के मांडवा के पास कोलगांव में उनके फार्महाउस में देहांत हो गया. फिलहाल उनकी मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
मगर जब एबीपी न्यूज़ ने मांडवा पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि गीतांजलि खन्ना की तबीयत शनिवार दोपहार से ही काफी खराब चल रही चल रही थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
डॉक्टर द्वारा की गयी जांच और दवाई दिये जाने के बाद गीतांजलि खन्ना अपने कमरे में जाकर सो गयीं और नींद में ही रात 9.00 से 10.00 बजे के बीच उनकी मौत हो गयी. उन्हें अलीबाग के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी उम्र 70 साल थी.
गीतांजलि खन्ना का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1.00 बजे के करीब कर दिया गया. इस मौके पर उनके दोनों बेटे - अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना मौजूद थे. गीतांजलि खन्ना अपने बड़े बेटे अक्षय के साथ मांडवा से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने फार्महाउस पर वीकेंड पर गयी हुईं थीं.
कहा जाता है कि गीतांजलि और विनोद खन्ना बचपन के दोस्त थे और अपने लम्बे अफेयर के बाद दोनों ने 1971 में शादी कर ली थी. गीतांजलि और विनोद खन्ना की शादी 14 सालों तक चल और दोनों ने 1985 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. बताया जाता है कि विनोद खन्ना के अचानक से ओशो की शरण में अमेरिका चले जाने के फैसले के बाद उपजे पारिवारिक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था.
याद दिला दें गीतांजलि को पिछले साल मुम्बई में अपने पति विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के वक्त देखा गया था, जहां पर बेटे अक्षय खन्ना अपनी मां का हाथ थामे देखे गये थे. विनोद खन्ना का निधन 27 अप्रैल, 2017 को कैंसर की बीमारी के चलते हो गया था.