नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म ‘छपाक’ के निर्माताओं को एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को क्रेडिट देने का गुरुवार को निर्देश दिया. एडिशनल सिविल जज पंकज शर्मा ने कहा कि वकील अपर्णा भट्ट के सहयोग को मान्यता देना जरूरी है.


न्यायाधीश ने कहा कि अदालत का मानना है कि अंतरिम रोक की मांग वाली वादी की याचिका में आधार है और स्क्रीनिंग के दौरान वास्तविक फुटेज और तस्वीर में यह पंक्ति लिख उनके काम को मान्यता दी जाए कि ‘‘महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन एवं शारीरिक हिंसा के खिलाफ अपर्णा भट्ट की लड़ाई जारी है.’’


वकील अपर्णा भट्ट ने आवेदन दायर करते हुए कहा कि कई सालों तक अग्रवाल के मामले का अदालत में प्रतिनिधित्व करने और फिल्म बनाने में मदद करने के बावजूद फिल्म में उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि फिल्मकारों ने फिल्म लिखने और उसकी शूटिंग में उनकी मदद ली, लेकिन फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया.


विवादों से 'छपाक' का पुराना नाता
आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर भी विवाद हो चुका है. एक राइटर राकेश भारती ने फिल्म की कहानी को लेकर कॉपी राइट का मामला दर्ज कराया था. राकेश ने दावा किया था कि, उन्होंने एसिड अटैक विक्टिम के जीवन पर ये कहानी लिखी थी, और उन्हें इस फिल्म में क्रेडिट दिया जाए. जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि, कोई भी व्यक्ति सच्ची घटनाओं से प्रेरित किसी कहानी पर कॉपी राइट का दावा नहीं कर सकता है.